
नई दिल्ली । विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने कहा कि आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने में (To Ban Terrorists) यूएनएससी (UNSC) राजनीतिक कारणों से (Due to Political Reasons) विफल रहा (Failed) । उन्होंने कहा कि आज भी मुंबई आतंकी हमले के सूत्रधारों को बचाया जा रहा है और उन्हें सजा नहीं मिल सकी है। जयशंकर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर यूएनएससी में चीन की ओर से वीटो के इस्तेमाल की ओर ही था। उनका साफ कहना था कि आतंकवाद को लेकर यह दोहरा रवैया है, जिसके चलते मुश्किलें आ रही हैं।
जयशंकर ने मुंबई में सुरक्षा परिषद की आतंकवाद विरोधी समिति की मुंबई में हो रही बैठक में कहा, जब इन आतंकवादियों में से कुछ को प्रतिबंधित करने की बात आती है, तो सुरक्षा परिषद कुछ मामलों में राजनीतिक कारणों से कार्रवाई करने में असमर्थ रही है। यह हमारी सामूहिक विश्वसनीयता और हमारे सामूहिक हितों को कमजोर करता है। उन्होंने आगे कहा कि एक महीने के अंदर हम नवंबर 2008 में मुंबई पर हुए भीषण हमलों की 14वीं बरसी मनाएंगे। मंत्री ने कहा, एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ा गया, उस पर मुकदमा चलाया गया और उसे भारत की सर्वोच्च अदालत ने दोषी ठहराया, लेकिन 26/11 के हमलों के प्रमुख साजिशकर्ता और योजनाकार अभी भी सुरक्षित हैं।
दो दिवसीय बैठक ताजमहल होटल में शुरू हुई, जो 26/11 के घातक हमलों के स्थलों में से एक है। हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने वाले जयशंकर ने कहा कि यह सिर्फ मुंबई पर हमला नहीं था, यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर हमला था। उन्होंने कहा, आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रत्येक सदस्य राज्य की प्रतिबद्धता सार्वजनिक रूप से चुनौती है। जयशंकर ने कहा कि यह संदेश देने की जरूरत है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और न्याय देने में कभी देरी नहींकरेगा। उन्होंने कहा, 26/11 को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद विरोधी बैठक में भारत ने शुक्रवार (28 अक्टूबर) को आतंकवादी साजिद मीर के ऑडियो टेप को चलाकर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की भूमिका का खुलासा किया। ऑडियो क्लिप में उन्हें मुंबई 26/11 के आतंकी हमलों के दौरान चबाड हाउस पर हमले का निर्देश देते हुए सुना जा सकता है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ये ऑडियो क्लिप चलाकर पाकिस्तान के खिलाफ निर्विवाद सबूत पेश किए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved