
भोपाल। राजधानी में बदमाश लगातार बेखौफ होते जा रहे हैं। बीती रात भोपाल टॉकीज के पास इंदौर से भोपाल आए ठेकेदार के साथ मारपीट कर दो बदमाशों ने जेब में रखे 15 हजार रुपए और दस्तावेज लूट लिए। वहीं अशोका गार्डन में पैदल जा रहे छात्र के हाथ से बदमाश मोबाइल फ ोन लूटकर ले गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में लूट का केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों हनुमानगंज से कलेक्शन एजेंट से 25 हजार रूपए की लूट चाकू की नोक पर की गई थी। वहीं कोहेफिजा में बदमाश घर में घुसकर एक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गया था। इन दोनों मामलों में भी पुलिस खाली हाथ है। शाहजहानाबाद पुलिस के मुताबिक इंदौर निवासी महेंद्र शर्मा पिता मनोहर लाल (30) बिजली विभाग में ठेकेदारी करता है। वह कल भोपाल आया था और नादरा बस स्टैंड स्थित रेनबेसरा में ठहरा हुआ था। दिनभर काम करने के बाद वह शराब पीने के लिए पैदल भोपाल टॉकीज के पास पहुंचा। जहां पहले उसने एटीएम से 15 हजार रुपए निकाले और कलारी में शराब पीने के बाहर निकला। इसके बाद वह लघुशंका करने के लिए सड़क किनारे गया, तभी पीछे से आए दो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर जेब में रखे नकदी 15 हजार और दस्तावेज लूटकर ले गए। बाद में वह थाने पहुंचा और आरोपियों पर मामला दर्ज कराया। बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, लेकिन वह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। पुलिस ने हुलिए के आधार पर उनकी पहचान की है। अशोका गार्डन पुलिस ने बताया कि कैलाश नगर सेमरा निवासी मनीष लोधी पुत्र बलवीर सिंह लोधी (16) स्कूली छात्र है। मंगलवार रात को मनीष अपने दोस्त अनुराग के साथ पैदल बुआ के घर जा रहा था। तभी पीछे से भागता हुआ आया बदमाश उसके हाथ में रखा मोबाइल फ ोन लूटकर ले गया। जिस व्यक्ति ने लूट की वारदात को अंजाम दिया उसे फ रियादी मनीष के दोस्त अनुराग ने पहचान लिया। उसका नाम मोहन चोटी बताया जा रहा है। जिसके खिलाफ थाने में कई आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved