
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच खेला जा रहा एजबेस्टन टेस्ट ऐतिहासिक बन गया है. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने धमाकेदार शतक (bang century) जड़े, लेकिन इससे अलग जो हुआ वह हमेशा याद किया जाएगा. भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 35 रन लूट लिए, ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास (cricket history) का सबसे महंगा ओवर है.
स्टुअर्ट ब्रॉड जब भी भारत के सामने आते हैं, उनके साथ कुछ ऐसा होता है जो हमेशा याद रखा जाता है. ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले बॉलर बने, इससे पहले वो टी-20 इंटरनेशनल में भी अपने नाम ये रिकॉर्ड करवा चुके हैं. खास बात ये है कि दोनों ही बार ऐसा भारतीय टीम के खिलाफ ही हुआ है.
BOOM BOOM BUMRAH IS ON FIRE WITH THE BAT 🔥🔥
3️⃣5️⃣ runs came from that Broad over 👉🏼 The most expensive over in the history of Test cricket 🤯
Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) – https://t.co/tsfQJW6cGi#ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/Hm1M2O8wM1
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 2, 2022
स्टुअर्ट ब्रॉड का ओवर: 4, 4 (Wide), 6 (No Ball), 4, 4, 4, 6, 1
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
• 35 जसप्रीत बुमराह vs स्टुअर्ट ब्रॉड बर्मिंघम 2022 *
• 28 ब्रायन लारा vs आर पीटरसन जोहानिसबर्ग 2003
• 28 जॉर्ज बेली vs जेम्स एंडरसन पर्थ 2013
• 28 केशव महाराज vs जो रूट पोर्ट एलिजाबेथ 2020
15 साल पहले युवराज की वो तबाही
टी20 क्रिकेट में भी सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम है. 2007 टी20 वर्ल्डकप में जब भारत और इंग्लैंड का मैच था, तब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. ऐसा बहुत कम हुआ है कि किसी ओवर में लगातार हर बॉल पर छक्के जड़े गए हों. युवराज सिंह ने ये इतिहास बनाया और तब युवा स्टुअर्ट ब्रॉड की यही पहचान बन गई थी.
https://twitter.com/Umariazkingdom/status/1543196951805497347?s=20&t=uB51pdXWcnPwKTILjJoahw
टी20 इंटरनेशनल में सबसे महंगे ओवर
• स्टुअर्ट ब्रॉड- 36 रन बनाम भारत (बल्लेबाज- युवराज सिंह) 2007
• ए. धनंजय- 36 रन बनाम वेस्टइंडीज़ (बल्लेबाज- कायरन पोलार्ड) 2021
अगर एजबेस्टन टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 146 और रवींद्र जडेजा ने 104 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया का स्कोर एक वक्त पर 98-5 हो गया था, लेकिन रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत के कमाल ने टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved