
लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) के किसान पथ (Kisan Path) पर चलती बस में भीषण आग (Huge fire broke out moving bus) लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे।आग लगने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर (Driver and conductor) कूद के भाग गए। एक किमी तक आग लगी बस दौड़ती रही। बस बिहार से दिल्ली (Bihar to Delhi) जा रही थी। हादसे में दो बच्चों समेत पांच जिंदा जल गए। सभी मृतक बिहार के बताए जा रहे हैं।
बेगूसराय बिहार से दिल्ली की तरफ जा रही एक प्राइवेट बस UP17 AT 6372 में किसान पथ पर लखनऊ- रायबरेली रोड, मोहनलालगंज में शार्ट सर्किट आग लग गई। ड्राइवर और कंडक्टर तुरंत मौके से भाग गए थे। बस में बैठे यात्री को पुलिस और पब्लिक की मदद से बस की कांच को तोड़कर जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। यात्रियों ने बताया कि बस में करीब 80 यात्री बैठे हुए थे। मौके पर फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस पहुंची। आग बुझाने के बाद 5 डेड बॉडी मिली। कोई घायल नहीं है । मौके पर डीसीपी समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं।
मृतकों के नाम
1.लक्ष्मी देवी पत्नी अशोक मेहता उम्र करीब 55 साल
2.सोनी पुत्री अशोक मेहता उम्र करीब 26 वर्ष
3.देवराज पुत्र रामलाल उम्र करीब 3 वर्ष
4.साक्षी कुमारी पुत्री रामलाल उम्र करीब 2 वर्ष
5.एक अज्ञात पुरुष
देखते-देखते ही आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया
कल्ली पश्चिम में किसानपथ पर गुरुवार सुबह एकाएक एक चलती बस में आग लग गई। आग के विकराल होते बस में यात्री चीख-पुकार करने लगे। देखते-देखते ही आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। बस में बैठे यात्रियों में कुछ गेट की ओर भागे तो कुछ खिड़कियां तोड़कर कूदने की कोशिश करने लगे। खिड़कियों में लोहे के राड लगे होने के कारण कूदने दिक्कत हुई। राहगीरों की सूचना पर पीजीआई फायर स्टेशन से दमकल कर्मी और पीजीआई, सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस पहुंची। अग्निकांड के दौरान बस में फंसे लोग चीख-पुकार कर रहे थे। कई लोग आग की लपटों से घिरे जल रहे थे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर झुलसे हुए लोगों को अस्पताल भेजा। लोगों को ट्रामा टू ले जाया गया। जहां पांच को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved