img-fluid

यूपी : जौनपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, पांच लोगों की मौत, 15 घायल, सीएम ने जताया शोक

May 30, 2025

जौनपुर. जौनपुर (Jaunpur) के बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज हाईवे पर हिम्मत बस (bus) सर्विस की प्राइवेट बस जौनपुर जा रही थी। डिवाइडर (Dividers) से टकराकर अनियंत्रित होकर बस पलटने से पांच लोगों (five people) की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकरी के अनुसार, हादसा सुबह 8.40 बजे हुआ। बस जौनपुर शहर की तरफ जा रही थी। अपनी लेन से दूसरी पटरी पर जाते समय हादसा हुआ। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने थाने की पुलिस और गांव वालों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया।


हादसे में पांच यात्रियों, जिसमें दो पुरुष और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हुए हैं, वहीं पांच की हालत गंभीर है।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ. कौस्तुभ कुमार, एडिशनल एसपी ग्रामीण तपिश कुमार सिंह, सीओ सदर परमानंद कुशवाहा मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। बस में 45 यात्री सवार थे। पांच की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया।

सीएम ने जताई संवेदना, अफसरों को निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जौनपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Share:

  • बिहार : चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा दांव, अगड़ी जातियों के लिए बनाया विकास आयोग

    Fri May 30 , 2025
    पटना.  बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अगड़ी जातियों (upper castes) के विकास के लिए राज्य में एक आयोग बनाने की घोषणा की है. इसे उच्च जाति आयोग का नाम दिया गया है. इस आयोग का अध्यक्ष बीजेपी नेता महाचंद्र प्रसाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved