img-fluid

UP: मनसा देवी के बाद बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट फैलने से भगदड़, 2 की मौत, 40 घायल

July 28, 2025

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश (UP) के बाराबंकी (Barabanki) में सावन के तीसरे सोमवार को जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव (Avasaneshwar Mahadev) मंदिर (temple) में बड़ा हादसा हो गया. यहां उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जलाभिषेक के दौरान अचानक करंट फैलने से भगदड़ की स्थिति बन गई. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं.

मरने वालों में लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 साल का प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं. दोनों को त्रिवेदीगंज सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया था.


कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 3 बजे उस समय हुई जब भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में एकत्रित थे.

बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया. तार के गिरते ही उसमें से करंट शेड में फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई. मौके पर डीएम समेत सभी अधिकारी मौजूद हैं.

इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है.

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़
बता दें कि एक दिन पहले ही रविवार सुबह हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. मालूम हुआ कि कांवड़ यात्रा के बाद रास्ता खुलने से भारी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे और भीड़ की वजह से अफरा-तफरी मच गई. हादसे में 15 लोगों घायल भी हुए हैं. प्रशासन ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share:

  • संसद का मॉनसून सत्रः आज भी हंगामे के आसार... इन मुद्दों पर हो सकता है पक्ष-विपक्ष के बीच टकराव

    Mon Jul 28 , 2025
    नई दिल्ली। संसद (Parliament) के मॉनसून सत्र (Monsoon session) का पहला सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद सोमवार 28 जुलाई से सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष (Ruling Coalition and Opposition) के बीच दो बड़े मुद्दों पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam terror attack) और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (‘Operation Sindoor’) को लेकर तीखी बहस होने की संभावना है। दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved