img-fluid

UP : आगरा में ट्रक और स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 8 लोगों की मौत

March 11, 2021

आगरा । आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में गुरुवार तड़के दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी कंटेनर (Scorpio and Container) में घुस गई। इस हदसे में स्कार्पियो कार सवार आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। भीषण दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के आगरा-कानपुर रोड पर एक स्कॉर्पियो एत्मादपुर की तरफ से आ रही थी, जो अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर (Road Divider) पर चढ़कर विपरीत दिशा में पहुंच गई। चालक स्कॉर्पियो को काबू में न कर सका और रामबाग की ओर से आ रही कंटेनर में सामने से जा घुसी। इस भीषण हादसे में स्कार्पियो सवार 12 लोगों में 8 लोगों मौके पर ही मौत (Death) हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक और घायलों की खबर लिखे जाने तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायल भी अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। स्कार्पियो गाड़ी झारखंड नंबर की है। इसी के आधार पर पुलिस (Police) जांच कर रही है।

सीओ छत्ता ने बताया कि मृतकों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। घायलों का इलाज चल रहा है। गाड़ी नंबर के आधार पर मृतक और घायलों की जानकारी जुटाई जा रही है।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घटना में घायल लोगों का समुचित इलाज कराए जाने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं। घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर मृतकों की शिनाख्त के साथ घायलों का इलाज कराने में जुट गए।

Share:

  • Twinkle Khanna ने क्‍यों कहा- मैं अपनी बेटी के लिए अच्छी मां नहीं हूं...

    Thu Mar 11 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भले ही आज फिल्मी दुनिया से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ हमेशा टच में रहती हैं. कभी वो अपने अलग लुक से चर्चा में रहती हैं, तो कभी किसी पोस्ट के कारण खबरों में आ जाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved