
कानपुर. यूपी (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) में बर्ड फ्लू से मादा बाघिन (female tigress) की मौत के बाद अब कानपुर (Kanpur) में भी हड़कंप मच गया है. यहां स्थित कानपुर प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में एक बब्बर शेर (barbary lion) की तबीयत बिगड़ने पर उसमें बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. इस खतरे को गंभीरता से लेते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने 13 मई से 19 मई 2025 तक चिड़ियाघर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है. यह फैसला जानवरों और आगंतुकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
इससे पहले गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में एक मादा बाघिन ‘शक्ति’ की मौत बर्ड फ्लू (H5 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस) के कारण हो गई थी. बाघिन के विसरा सैंपल की रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई थी, जिसके बाद प्रदेश के अन्य प्राणि उद्यानों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इसी कड़ी में एहतियात के तौर पर कानपुर चिड़ियाघर को भी बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि 13 से 19 मई के बीच चिड़ियाघर न आएं. इस दौरान सफाई, सैनिटाइजेशन और निगरानी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
चिड़ियाघर प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता, क्योंकि एक बार वायरस फैलने की स्थिति में अन्य जानवरों की जान को भी खतरा हो सकता है. विशेषज्ञों की टीम लगातार निगरानी कर रही है और संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved