img-fluid

UP : गोरखपुर में बाघिन की बर्ड फ्लू से मौत के बाद कानपुर में अलर्ट, चिडिय़ाघर 7 दिन के लिए बंद

May 14, 2025

कानपुर. यूपी (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) में बर्ड फ्लू से मादा बाघिन (female tigress) की मौत के बाद अब कानपुर (Kanpur) में भी हड़कंप मच गया है. यहां स्थित कानपुर प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में एक बब्बर शेर (barbary lion) की तबीयत बिगड़ने पर उसमें बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. इस खतरे को गंभीरता से लेते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने 13 मई से 19 मई 2025 तक चिड़ियाघर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है. यह फैसला जानवरों और आगंतुकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.



चिड़ियाघर की निदेशक श्रद्धा यादव के मुताबिक, पटौदी नामक बब्बर शेर के ब्लड, लीवर और पैंक्रियाज में इंफेक्शन मिला है. फिलहाल उसकी ब्लड रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि उसमें बर्ड फ्लू का वायरस है या नहीं. शेर को ड्रिप के जरिए पोषण दिया जा रहा है, और उसकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है. राहत की बात यह है कि वह पानी पी रहा है और बीते दो दिनों में करीब एक किलो मांस भी खा चुका है.

इससे पहले गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में एक मादा बाघिन ‘शक्ति’ की मौत बर्ड फ्लू (H5 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस) के कारण हो गई थी. बाघिन के विसरा सैंपल की रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई थी, जिसके बाद प्रदेश के अन्य प्राणि उद्यानों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इसी कड़ी में एहतियात के तौर पर कानपुर चिड़ियाघर को भी बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि 13 से 19 मई के बीच चिड़ियाघर न आएं. इस दौरान सफाई, सैनिटाइजेशन और निगरानी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

चिड़ियाघर प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता, क्योंकि एक बार वायरस फैलने की स्थिति में अन्य जानवरों की जान को भी खतरा हो सकता है. विशेषज्ञों की टीम लगातार निगरानी कर रही है और संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

Share:

  • बड़ी कार्रवाईः पाक-उच्चायोग का अफसर अवांछनीय घोषित, 24 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश

    Wed May 14 , 2025
    दिल्ली। नई दिल्ली (New Delhi) में पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी (Pakistani officials) के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया गया है। भारत सरकार (Government of India) ने उसे ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ (‘Persona non grata’) (अवांछनीय व्यक्ति) घोषित कर दिया है। वह ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया गया जो उसकी आधिकारिक स्थिति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved