img-fluid

UP : संभल मस्जिद ध्वस्तीकरण मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की याचिका खारिज, मुस्लिम पक्ष को झटका

October 04, 2025

लखनऊ. संभल (Sambhal) में तालाब और सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद (mosque) के ध्वस्तीकरण (demolition) को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने मस्जिद पक्ष की याचिका खारिज कर दिया और उन्हें ट्रायल कोर्ट में अपील दाखिल करने का निर्देश दिया.

हाईकोर्ट में जस्टिस दिनेश पाठक की सिंगल बेंच ने सुबह 10 बजे याचिका की सुनवाई की. मस्जिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता अरविंद कुमार त्रिपाठी और शशांक त्रिपाठी ने पक्ष रखा. वहीं, राज्य सरकार की ओर से चीफ स्टैंडिंग काउंसिल जे एन मौर्या और स्टैंडिंग काउंसिल आशीष मोहन श्रीवास्तव ने बहस की.


याचिका में मस्जिद, बारात घर और अस्पताल के खिलाफ पारित ध्वस्तीकरण आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी. मस्जिद कमेटी ने कोर्ट को बताया कि बारात घर को पहले ही ध्वस्त कर दिया गया है, और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई गांधी जयंती और दशहरे के दिन निर्धारित थी.

याचिकाकर्ता ट्रायल कोर्ट में अपील दाखिल करेंगे
इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता को ट्रायल कोर्ट में अपील दाखिल करनी होगी. हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद याचिका निस्तारित कर दी. मस्जिद कमेटी की ओर से जमीन से जुड़े दस्तावेज पेश किए गए थे.

अदालत ने मांगे थे दस्तावेज
अदालत ने पहले दिन मस्जिद की जमीन से जुड़े दस्तावेज मांगे थे. ध्वस्तीकरण के दौरान भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट ने आदेश के पालन की प्रक्रिया को ट्रायल कोर्ट में देखे जाने का निर्देश दिया.

Share:

  • दो बच्चों का अपहरण कर उनकी मम्मी से जबरन शारीरिक संबंध बनाने पर किया गया मजबूर

    Sat Oct 4 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में महिला अपराध (Women Crime) के खिलाफ दो घोटाले (Scam) सामने आए हैं, जिनमें दो मासूम बच्चों (Innocent Children) का अपहरण (Kidnapping) कर उनकी मांओं (Mothers) को शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाने के लिए मजबूर किया गया। दिल्ली पुलिस ने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved