img-fluid

यूपी : आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को देना होगा 4 करोड़ 64 लाख का जुर्माना, जानें…

June 12, 2025

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता (Senior Leaders) मोहम्मद आजम खान (mohammad azam khan) के बेटे (son) और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) के खिलाफ रामपुर के कलेक्टर ऑफिस से 4 करोड़ 64 लाख रुपये की वसूली के लिए आरसी (Recovery Certificate) जारी कर दी गई है. रामपुर के एडीएम (फाइनेंस) ने यह आरसी जारी करते हुए तहसील विभाग को अब्दुल्ला आजम खान से वसूली किए जाने के आदेश दिए हैं.



क्या है पूरा मामला?
अब्दुल्ला आजम खान ने बेजिल घाटमपुर में तीन अलग-अलग नंबर से जमीन खरीदी थी, जिस पर जिलाधिकारी रामपुर की ओर से तय सर्किल रेट से कम स्टाम्प देने पर जिलाधिकारी रामपुर के न्यायालय में मुकदमा दर्ज हुआ. 3 अप्रैल 2025 को स्टाम्प कमी व स्टाम्प चोरी के मामले में लगभग 4 करोड़ 64 लाख रुपये जुर्माना हुआ था, जो अभी तक जमा नहीं किया गया है, जिस पर अब आरसी जारी किए जाने की कार्रवाई की गई है.

वसूला जाएगा 4 करोड़ 64 लाख रुपये का जुर्माना
इस विषय पर जिला शासकीय अधिवक्ता प्रेम किशोर पांडे ने बताया कि अब्दुल्ला आजम खान ने बेजिल घाटमपुर में तीन अलग-अलग नंबर से जमीन खरीदी थी. उसमें उन्होंने सर्किल रेट से कम स्टाम्प दिया था, जिस पर एसडीएम सदर की ओर से जांच की गई और फिर जिलाधिकार न्यायालय में मुकदमा दर्ज हुआ. वहां से 3 अप्रैल 2025 को स्टाम्प कमी और स्टाम्प चोरी के मामले में उनको लगभग 4 करोड़ 64 लाख के आसपास जुर्माना हुआ.

उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला आजम को लगभग 4 करोड़ 64 लाख रुपये जमा करने थे जो उन्होंने पर्याप्त समय में नहीं दिए, जिस पर आगे विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई. जब कोई सरकारी पैसा जमा नहीं करता है तो उसका रिकवरी सर्टिफिकेट जारी होता है जिसको हम मांग पत्र भी कहते हैं और आरसी भी कहते हैं.

Share:

  • बीएसएफ जवानों को ट्रेन के जर्जर और गंदे कोच देने पर भड़के रेल मंत्री, चार अधिकारियों को किया निलंबित

    Thu Jun 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । कश्मीर (Kashmir) में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के दौरान ड्यूटी के लिए त्रिपुरा (Tripura) से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को लाने के लिए जर्जर और गंदे डिब्बों वाली ट्रेन (Train) उपलब्ध कराए जाने के विवाद के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने चार अधिकारियों को निलंबित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved