img-fluid

दुल्हन के स्वागत से पहले ससुराल में हंगामा, एक साथ पहुंचीं 3 लड़कियों ने दूल्हे को बताया अपना प्रेमी

June 03, 2025

नई दिल्‍ली । यूपी(UP) के बदायूं जिले(Badaun district)में दुल्हन के स्वागत से पहले ससुराल(in-laws)में बवाल मच गया, जमकर हंगामा (ruckus)हुआ।बदायूं के बिनावर क्षेत्र के एक गांव में सोमवार(monday) दोपहर उस समय तमाशा खड़ा हो गया जब नई-नवेली दुल्हन के ससुराल पहुंचते ही तीन लड़कियां ऑटो में सवार होकर वहां आ धमकीं। युवतियों ने दूल्हे को अपना प्रेमी बताते हुए दरवाजे पर हंगामा शुरू कर दिया। बेवफाई का शोर सुनते ही मोहल्ले के लोग हैरान रह गए। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियों को थाने ले आई। थाने में पुलिस ने किसी तरह बुझाकर तीनों लड़कियों को वापस भेजा।


पुलिस ने बताया कि बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव से रविवार को बारात बरेली जिले के एक गांव गई थी। सोमवार दोपहर 12 बजे नई दुल्हन ससुराल पहुंची। परिवार और मोहल्ले की महिलाएं दुल्हन का स्वागत करने दरवाजे पर मौजूद थे। इसी दौरान बदायूं क्षेत्र के एक गांव से आई तीन युवतियां ऑटो में बैठकर पहुंचीं और दरवाजे पर आकर दूल्हे को अपना प्रेमी बताते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। लड़कियां हंगामा करने लगीं। बवाल बढ़ गया।

युवतियों के आरोप और शोरगुल से मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला कुछ ही देर में पूरे गांव में आग की तरह फैल गया। हंगामे की सूचना पर बिनावर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला पुलिस की मदद से तीनों युवतियों को थाने ले आई। थाने पर गांव के कई लोग भी पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवतियों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। पूरे गांव में इस घटना की दिनभर चर्चा होती रही।

Share:

  • शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाला वजाहत खान लापता, पिता का दावा- मिल रही थी धमकियां

    Tue Jun 3 , 2025
    कोलकाता. सोशल मीडिया (Social media) इन्फ्लुएंसर (Influencers) और कानून की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली (Sharmistha Panoli) के खिलाफ जिस व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, वह कथित तौर पर लापता हो गया है. उसकी शिकायत के आधार पर पनोली को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था. शिकायतकर्ता वजाहत खान (Wajahat Khan) के पिता ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved