img-fluid

UP : बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, 43 घायल

August 25, 2025

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 (National Highways) पर घटाल गांव के पास, कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे गोगाजी भक्तों से भरे ट्रैक्टर को एक कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रैक्टर में सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए.

बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक ट्रैक्टर में 50 से 60 श्रद्धालु सवार थे. ये सभी कासगंज से जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए गोगामेड़ी राजस्थान जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.


बुलंदशहर देहात एसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि कासगंज जनपद के सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव के रहने वाले 60 के करीब श्रद्धालु रविवार शाम 6 बजे के करीब राजस्थान के हनुमान गढ़ जिले में स्थित गोगामेडी मंदिर जाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर निकले थे.बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र स्थित घटाल गांव के पास ट्रैकर ट्रॉली को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली में सवार श्रद्धालु उछलकर सड़क पर जा गिरे. हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. सरकारी एंबुलेंस और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को खुर्जा स्थित कैलाश अस्पताल, मुनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जटिया अस्पताल में भर्ती कराया.

कैलाश अस्पताल में 29, मुनी सीएचसी में 18, जटिया अस्पताल में 10 घायलों को भर्ती कराया गया. घायलों को भर्ती कराया गया. कैलाश अस्पताल में डॉक्टरों ने दो बच्चों समेत छह लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं मुनी सीएचसी में डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित किया.

Share:

  • किसे 'अंकल' कहकर घिरे दलपति विजय; स्टालिन के मंत्री ने क्यों पढ़ाया राजनीतिक शिष्टाचार का पाठ?

    Mon Aug 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । अभिनेता से राजनेता बने विजय(Victory) की ओर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन(Chief Minister MK Stalin) को ‘अंकल’ कहे जाने के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu)की राजनीति(Politics) में भूचाल आ गया है। सत्तारूढ़ दल द्रमुक ने इसे लेकर खासी नाराजगी जताई है। तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने रविवार को तमिलगा वेत्री कझगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved