
संभल. उत्तर प्रदेश (UP) के संभल (Sambhal) जिले में प्राचीन कूप से सटी हुई सरकारी जमीन (government land) पर कब्जा करके बनाए गए कब्रिस्तान (cemetery built) को प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer) से ध्वस्त कर दिया. यह कार्यवाही भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश कराने के बाद की. साथ ही कब्रिस्तान बनाकर किए गए अवैध कब्जे को हटवाकर प्रशासन ने सरकारी जमीन की बाउंड्री कराकर कब्जे में ले लिया है.
बीमा के नाम पर खौफनाक गठजोड़, किया अरबों का खेल
जहां तहसीलदार ने चतुर्मुख कूप से सटी हुई सरकारी जमीन पर बने हुए कब्रिस्तान में सरकारी जमीन वाले हिस्से की नपाई कराई. नपाई के दौरान पाया गया कि कब्रिस्तान की भूमि के अलावा एक बीघा सरकारी जमीन पर भी कब्रिस्तान बना हुआ था. जिसके बाद प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए गए एक बीघा जमीन पर बने कब्रिस्तान के हिस्से को ढहा दिया है. वहीं प्रशासन ने बुलडोजर से नींव की खुदाई कराकर बाउंड्री बनाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी है.
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आलम सराय इलाके में स्थित बंजर भूमि पर कब्रिस्तान बनाकर कब्जा कर लिया गया था. एसडीएम कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई की गई लेकिन सुनवाई में कब्रिस्तान के कुछ हिस्से की भूमि बंजर भूमि यानी सरकारी जमीन होने की बात सामने आई. जिस पर गलत तरीके से कब्रिस्तान बनाकर कब्जा किया गया था. इस मामले में मौके पर पहुंचकर 65 एयर भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved