img-fluid

UP : संभल में अवैध मस्जिद पर चल रहा बुलडोजर, तनाव के बीच पुलिस बल की बड़ी तैनाती

October 02, 2025

संभल. उत्तर प्रदेश (UP) के संभल (Sambhal) जिले में अवैध मस्जिद (mosque) पर कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई असमोली थाना क्षेत्र के राय बुजुर्ग गांव में की जा रही है. पुलिस प्रशासन का दावा है कि यह कार्रवाई तालाब पर बनी अवैध मस्जिद के खिलाफ की जा रही है. पुलिस प्रशासन ने मस्जिद के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

मस्जिद के आस-पास के इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. कार्रवाई से पहले पुलिस प्रशासन की तरफ से गांव में ऐलान किया गया कि लोग अपने-अपने घर में रहें और बाहर न निकलें.


अवैध मस्जिद पर एक्शन की तैयारी के तहत, मस्जिद के आसपास का इलाका पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पीएसी जवानों के साथ-साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है.

चार दिन की मोहलत…
संभल के असमोली में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई मस्जिद और मैरिज हाल पर बुलडोजर चल रहा है. मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने जिला प्रशासन से मोहलत मांगी है. प्रशासन ने चार दिन की मोहलत दे दी है. चार दिनों में मस्जिद की इंतजामियां कमेटी मस्जिद को खुद ध्वस्त करेगी. प्रशासन ने दावा किया है कि मैरिज हॉल और मस्जिद ग्राम समाज और तालाब की जमीन को कब्जा कर बनाया गया था.

मैरिज हॉल को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है. मस्जिद को इंतजामिया कमेटी गिराएगी. पुलिस प्रशासन की तरफ से गांव में ऐलान किया गया है कि सभी लोग अपने-अपने घर में रहें और घरों से बाहर न निकलें. पुलिस के मुताबिक, प्रशासन ने एक दिन पहले गांव के लोगों के साथ बैठक भी की थी.

Share:

  • POK में आसिम मुनीर की सेना के जुल्म के बाद आजादी की मांग तेज

    Thu Oct 2 , 2025
    नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन (Protests) भड़क गए हैं, जिसमें हजारों लोग प्रधानमंत्री (PM) शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. मुजफ्फाराबाद, रावलकोट, नीलम घाटी, कोटली और अन्य क्षेत्रों में प्रदर्शन हो रहे हैं जहां भीड़ सरकार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved