img-fluid

UP: बहराइच में नेपाल बॉर्डर से एक चीनी नागरिक गिरफ्तार… देश में घुसकर वीडियोग्राफी कर रहा था

November 25, 2025

बहराइच। सशस्त्र सीमा बल (Armed Forces- SSB) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच जिले (Bahraich district) में भारत-नेपाल बॉर्डर (India-Nepal border) पर रुपैडिहा चेकपोस्ट पर एक 49 साल के चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया. एक एजेंसी के मुताबिक SSB अधिकारियों ने बताया कि वह गैर-कानूनी तरीके से भारत में घुसा था और बॉर्डर इलाके की वीडियोग्राफी कर रहा था.

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किया गया चीनी नागरिक पाकिस्तान गया है और उसके पास से पाकिस्तानी, चीनी और नेपाली करेंसी बरामद की गई हैं. SSB की 42वीं बटालियन के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि चीनी नागरिक को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी ने उन्हें बताया कि नेपाल से भारत में घुसने के बाद वह एक सेंसिटिव बॉर्डर इलाके की वीडियोग्राफी कर रहा था।


आगरा में बदमाशों ने एक युवक के सिर में घोंप दिया सूजा
अधिकारी ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक की पहचान चीन के हुनान प्रांत के रहने वाले लियू कुंजिंग के रूप में हुई है. उसके पास कथित तौर पर भारत में घुसने के लिए वैलिड डॉक्यूमेंट्स नहीं थे. साथ ही उसके पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए, और उनमें से एक में भारतीय इलाके में कई सेंसिटिव जगहों के वीडियो थे.

गिरफ्तार चीनी नागिरक के पास से नेपाल का एक मैप भी मिला है. मैप पर सब कुछ इंग्लिश में लिखा था, लेकिन कुनजिंग ने इशारों से बताया कि उसे न तो हिंदी आती है और न ही इंग्लिश. SSB, पुलिस और दूसरी सिक्योरिटी एजेंसियों ने एक इंटरप्रेटर की मदद से कुनजिंग से पूछताछ की. कमांडेंट ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि चीनी नागरिक पाकिस्तान भी गया था. हालांकि, उसके पास उस देश का वीज़ा था.

फोन से मिला सेंसिटिव जगहों का वीडियो
कमांडेंट ने कहा कि पाकिस्तान की यात्रा, बिना वैलिड डॉक्यूमेंट्स के भारत में एंट्री, सेंसिटिव जगहों की वीडियोग्राफी और पूछताछ के दौरान इंग्लिश का “ज्ञान न होने” के कारण उसे सस्पेक्ट माना जा रहा है. जबकि बरामद मैप इंग्लिश में था. उदावत ने बताया कि पकड़े गए चीनी नागरिक को पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ने रुपईडीहा थाने में फॉरेनर्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सिक्योरिटी एजेंसियों की शुरुआती जांच में पता चला है कि वह 15 नवंबर को नेपाली टूरिस्ट वीज़ा पर चीन से नेपाल आया था. 22 नवंबर को नेपालगंज (नेपाल का एक शहर) पहुंचने के बाद वह 24 नवंबर को रुपैडिहा बॉर्डर के रास्ते गैर-कानूनी तरीके से भारत में घुस आया.

Share:

  • Russia-Ukraine War : पुरुषों को फंसा रही थी इस देश के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की बेटी

    Tue Nov 25 , 2025
    मास्‍को। रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में मॉस्को की तरफ से कई देशों के लोग युद्ध लड़ रहे हैं। इनमें से कई लोग ऐसे हैं, जो बेहतर नौकरी की तलाश में रूस आए थे और यहां आकर इन्हें धोखे से युद्ध में धकेल दिया गया। अब इस मामले के तार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved