img-fluid

UP: सीएम योगी ने बुलडोजर को लेकर अधिकारियों की मनमानी पर कसी नकेल, दी ये हिदायत

April 09, 2022

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) से ही हर जगह चर्चा का विषय बने बुलडोजर (bulldozer) को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का नया निर्देश आया है। उन्होंने बुलडोजर के इस्तेमाल (use of bulldozers) को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया। सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा कि बुलडोजर केवल अवैध रूप से कमाए गए धन से बनी संपत्तियों को ध्वस्त करने में किया जाएगा। इसका इस्तेमाल गरीबों के खिलाफ कत्तई नहीं होगा।

कुछ स्थानों से गरीबों के ठेले, झोपड़ियों को भी बुलडोजर से क्षतिग्रस्त करने की तस्वीरें आई थीं। माना जा रहा है कि इसी को देखते हुए यह निर्देश जारी हुए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को गरीबों की झोपड़ियों और दुकानों पर बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं करने की सख्त हिदायत दी है।


योगी ने कहा कि इसे केवल अपराधियों और माफियाओं की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के खिलाफ ही इस्तेमाल किया जाए। गरीबों और व्यापारियों की संपत्ति जबरन छीनने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ को चुनावों के दौरान “बुलडोजर बाबा” के नाम से भी संबोधित किया गया था। माना जा रहा है कि अपराधियों पर चले बुलडोजर का भी भाजपा की जीत में अहम योगदान है।

यूपी में बुलडोजर का ऐसा खौफ ऐसा है कि योगी को दोबारा सत्ता में लौटने के बाद दो हफ्ते में ही 50 से ज्यादा अपराधियों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा कि बुलडोजर उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं पर बुलडोजर ने नकेल कसी है। बुलडोजर ही सरकार में गरीबों का विश्वास पैदा कर रहा है। राज्य के कई जाने-माने नेताओं और प्रभावशाली राजनेताओं को भी बुलडोजर के प्रकोप का सामना करना पड़ा है।

समाजवादी पार्टी के विधायक शाज़ील इस्लाम अंसारी के पेट्रोल पंप पर भी गुरुवार को बुलडोजर गरजा। यह कार्रवाई विधायक के सीएम योगी पर दिये गए भड़काऊ बयान के बाद हुई है। बरेली विकास प्राधिकरण ने पेट्रोल पंप को अवैध बताते हुए कार्रवाई की है। वैसे यह अकेला मामला नहीं था। शामली जिला प्रशासन ने बुधवार को कैराना में समाजवादी पार्टी विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवन हसन के अवैध कब्जे को बुलडोजर से ढहा दिया था।

प्रयागराज में विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने चकिया इलाके में जेल में बंद डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद के पुश्तैनी घर में बिना मंजूरी हुए निर्माण को ढहा दिया था। इससे पहले पीडीए ने 22 सितंबर को 2020 को अतीक के पुश्तैनी घर को ढहा दिया था।

यूपी में बुलडोजर और एनकाउंटर का खौफ अपराधियों में साफ दिख रहा है। कई फरार अपराधियों ने गले में आत्मसमर्पण करने की तख्तियां लटकाकर सरेंडर किया है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हैं। तख्तियों में साफ लिखा था कि “मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो।”

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में 50 से अधिक अपराधियों ने न केवल आत्मसमर्पण किया है बल्कि अपराध से दूर रहने का संकल्प भी लिया है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए और इस दौरान कई अन्य को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त रिपोर्टों से पता चलता है कि अतिक्रमण हटाने और अवैध संपत्तियों को गिराने के लिए लगातार बुलडोजर गरज रहा है।

योगी आदित्यनाथ चुनाव के दौरान भी अपने भाषणों में कहा करते थे कि बुलडोजर अभी मरम्मत के लिए गया है। 10 मार्च यानी रिजल्ट के दिन के बाद फिर से बुलडोजर अपने काम पर लगेंगे। उनकी सभाओं में भी बुलडोजर दिखाई देता था।

योगी के दोबारा शपथ लेने के बाद बुलडोजर का खौफ सबसे पहले 15 मार्च को दिखाई दिया। तब अपहरण और जबरन वसूली के आरोपी शातिर अपराधी गौतम सिंह ने गोंडा जिले के छपला पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया। उसके अलावा लगभग दो दर्जन अपराधियों ने अपराध से तौबा की थी।

सहारनपुर जिले के एक पुलिस स्टेशन में अपराध न करने का संकल्प लेते हुए शराब तस्करों और अन्य अपराधियों ने देवबंद और शामली में आत्मसमर्पण किया। पिछले हफ्ते प्रतापगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। वहां एक रेलवे स्टेशन के पास शौचालय में महिला से बलात्कार के चार दिन बाद आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने जब उसके घर के सामने एक बुलडोजर खड़ा कर दिया तो अपराधी खुद थाने पहुंच गया।

औरैया जिला प्रशासन ने सोमवार को वहां के एक बाजार में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इसी तरह होली की पूर्व संध्या पर प्रशासन ने मैनपुरी जिले में बनी अवैध दुकानों को तोड़ दिया था। एडीजी ने कहा कि अपराधियों और माफियाओं के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाने का स्पष्ट निर्देश है। पिछले साल राज्य विधानसभा में सीएम योगी ने वादा भी किया था कि माफियाओं से मुक्त भूमि पर गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

    Sat Apr 9 , 2022
    श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों (Security Forces) ने एक आतंकी (Terrorists) को मार गिराने में सफलता हासिल की है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। कुलगाम (Kulgam) के सिरहामा इलाके (Sirhama Area) में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी । इसके बाद सुरक्षाबलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved