
लखनऊ। तीन नये कृषि कानूनों, महंगाई, पेट्रोल एवं डीजल तथा रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर पार्टी आज गुरुवार को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेशव्यापी पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
पार्टी प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ने पेट्रोल एवं डीजल सहित रसाई गैस की कीमतों में ऐतिहासिक वृद्धि जनता पर असहनीय बोझ है। एक तरफ कोरोना महामारी के चलते जहां जनता आर्थिक कठिनाई से कराह रही थी वहीं अब लगातार पेट्रोल, डीजल पर भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने बहुत अधिक टैक्स लगाकर जनता की आर्थिक परेशानियों को और अधिक दुश्वार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार तीनों काले कृषि कानूनों को लेकर किसान सड़कों पर तीन महीने से संघर्षरत हैं और सैकड़ों किसान शहीद हो चुके हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में पूरे प्रदेश के सभी जनपदों के साथ ही साथ राजधानी लखनऊ में महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव अज्जू के नेतृत्व में पूर्वाह्न 11.30 बजे से चौक स्टेडियम से गोल दरवाजा होते हुए मेडिकल कालेज चौराहा तक शांतिपूवक पदयात्रा का आयोजन किया गया है। इसमें जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved