img-fluid

UP: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में पीछे से घुसी डबल डेकर बस, 4 की मौत…

March 01, 2025

आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा जिले (Agra district) बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, आगरा के फतेहाबाद थाना इलाके में लखनऊ एक्सप्रेसवे (Lucknow Expressway) पर शनिवार तड़के डबल डेकर बस (Double decker bus early in the morning) पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। ये बस बनारस से आगरा की ओर आ रही थी। एक साइड से बस के परखच्चे उड़ गए।


बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे पर बस तेज गति से चल रही थी। अचानक ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक में टक्कर लगने के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया।

जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे। अचानक एक जोरदार झटका लगा।आगे की सीटों पर बैठे लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि पीछे बैठे लोगों की चोट आई। बस यात्रियों से भरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त बस में फंसे यात्रियों को निकाला।

Share:

  • इस माह OTT पर हिंदी की 8 फिल्‍में और वेब सीरीज हो रही हैं रिलीज

    Sat Mar 1 , 2025
    मुंबई। मार्च महीने में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्‍यू फिल्‍म, जमीन से जुड़ी कहानियों के दीवानों के लिए धकड़पुर गांव की कहानी, इतिहास के पन्‍नों (Pages of History) में लिखी जलियांवाला बाग हत्‍याकांड (Jallianwala Bagh Massacre) की दास्तान आदि देखने को मिलेगी। दुपहिया गजराज राव, रेणुका शहाणे, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved