img-fluid

UP: कथा सुन रही भीड़ में जा घुसी कार, 8 माह के बच्चे की मौत, 14 घायल, नशे में था चालक

February 26, 2023

सीतापुर (Sitapur)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में अजीबोगरीब हादसा हुआ है। नशे की हालत में एक ड्राइवर ने कार भागवत कथा सुन रहे लोगों (People listening to Bhagwat Katha) पर चढ़ा दी। इस घटना में 8 महीने के एक बच्चे की मौत (8 month old baby died) हो गई और 14 लोग घायल (14 people injured) हो गए। ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। कार के अंदर से शराब की बोतलें बरामद की।


घटना संदना थाना इलाके की है। यहां ग्राम मढिया में बीती देर रात भागवत कथा चल रही थी। इस दौरान में महिलाओं और बच्चे मौजूद थे। कथा में शामिल होने आए कुछ लोग कार में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान कार अचानक स्टार्ट हो गयी और पंडाल में बैठे लोगों पर चढ़ गई। लोगों का कहना है कि जब तक कुछ समझ पाते, तब तक कई लोग चोटिल हो गए। कार चालक को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य लोग फरार हो गए। एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे में एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी, जबकि 4 अन्य गंभीर घायलों को सीएचसी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में चालक ने ये हादसा किया है। कार्रवाई की जा रही है।

Share:

  • महाधिवेशनः मोदी सरकार पर बरसे मल्लिकार्जुन, बोले- 'आकाश-धरती और पाताल, सब बेच रहे...

    Sun Feb 26 , 2023
    रायपुर (Raipur)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन (Congress 85th Plenary Session) चल रहा है. कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित देश भर के कांग्रेसी नेता जुटे हैं. कार्यक्रम में खरगे ने शनिवार (25 फरवरी) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved