img-fluid

UP : पहले ईद मिलन और रोजा इफ्तार होते थे, लेकिन अब दिवाली मिलन, बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

October 18, 2025

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath.) ने कहा कि ईद (Eid ) और रोजा (Roza Iftar) मिलन समारोह तो होते रहे हैं, लेकिन दिवाली मिलन (Diwali Milan) और होली मिलन के कार्यक्रम पहले कभी नहीं देखे गए. उनका कहना है कि 2014 से पहले देश में और 2017 से पहले यूपी में खासतौर पर सनातन धर्म की विरासत से जुड़े ऐसे मिलन कार्यक्रम नहीं होते थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि सबकी सोच, आवाज, विचार और दृष्टिकोण एक होना चाहिए. यदि संस्कृति एक है, तो संकल्प और विचार भी एक समान होने चाहिए. ऐसे मिलन कार्यक्रम एकता का प्रतीक हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 2017 में जब उनकी सरकार बनी, तब मंत्रियों और अधिकारियों ने उनसे पूछा था कि क्या वे दिवाली पर उनसे मिलने आ सकते हैं और उनका कार्यक्रम क्या होगा. उन्होंने कहा कि वे दिवाली पर अक्सर गोरखपुर के गांवों में रहते हैं और वहां दिवाली मिलन कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं.


अयोध्या में दिवाली का कोई आयोजन नहीं होता था!
सीएम योगी ने कहा कि पहले अयोध्या में दिवाली का कोई आयोजन नहीं होता था, लेकिन अब दिवाली पर कुछ आयोजन होना चाहिए, यह उन्होंने महसूस किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि अब अयोध्या का दीपोत्सव ऐसा कार्यक्रम बन गया है जहाँ लाखों दीपक जलाए जाते हैं.

सीएम योगी ने राज्यपाल से मुलाकात की
यूपी सीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम अब एक बड़ा आयोजन बन चुका है जो सांस्कृतिक एकता और सामाजिक मेलजोल का प्रतीक है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

Share:

  • बांग्लादेश में सालभर बाद फिर सड़कों पर उतरे लोग... यूनुस सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन शुरू

    Sat Oct 18 , 2025
    ढाका। पूर्वी पड़ोसी देश बांग्लादेश (Eastern Neighbour Bangladesh) में सालभर के बाद एक बार फिर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जिन लोगों ने पिछले साल शेख हसीना सरकार (Sheikh Hasina government) के खिलाफ आंदोलन किया था, उन्हीं लोगों ने मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली कार्यवाहक सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। दरअसल, ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved