
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections)से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों (40 percent ticket female candidates) को देगी. ऐसे में कई पुरुष जो कांग्रेस(Congress) से या अन्य दलों से टिकट लेना चाहते हैं वह अपने घरों की महिलाओं को आगे करके कांग्रेस (Congress) से टिकट की मांग कर रहे हैं. महिलाओं के लिए टिकट के आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर थी और इस दौरान कई महिलाओं ने टिकट के लिए अप्लाई किया. लेकिन माना यह जा रहा है कि जिन पुरुषों को कांग्रेस (Congress) से टिकट नहीं मिल पाया उन्होंने अपने घर की महिलाओं को आगे करके टिकट की मांग की है. इस आवेदन के लिए ₹11000 की राशि भी रखी गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved