img-fluid

यूपी चुनाव : राहुल और प्रियंका ने लगाई काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी

March 04, 2022


वाराणसी । कांग्रेस नेता (Congress Leaders) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) शुक्रवार दोपहर बाबा काशी विश्वनाथ दरबार (Kashi Vishwanath Darbar) में दर्शन करने पहुंचे (Came to Visit) । गोदौलिया चौराहे से दोनों नेता अपने समर्थकों संग पैदल ही काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों को माला फूल पहना कर महादेव के उद्घोष के साथ स्वागत किया।


बाबा को नमन कर गर्भ गृह में पहुंचे और सविधि दर्शन-पूजन कर बाहर निकले। राहुल गांधी और प्रियंका के स्वागत के लिए गोदौलिया द्वार पर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। वहीं गोदौलिया द्वार पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा।

राहुल और प्रियंका ने धाम परिसर में भक्तों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, वहीं दूसरी ओर बाहर आने पर प्रियंका गांधी ने एक महिला से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दर्शन पूजन करने पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा।

काशी को राजनीति ²ष्टिकोण से सभी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यहीं से पूर्वांचल की पटकथा लिखनी है। सातवें चरण के मतदान से पहले हर कोई बाबा के दर्शन करने आ रहा है।

Share:

  • इस नेटवर्किंग कंपनी ने किया हमेशा के लिए Work From Home का ऐलान

    Fri Mar 4 , 2022
    नई दिल्ली। ट्विटर चीफ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने शुक्रवार को कई ट्वीट्स करते हुए घोषणा की कि सोशल नेटवर्किंग कंपनी (Social Networking Company) इस महीने अपने वैश्विक कार्यालयों को फिर से खोलने जा रही है। लोग यदि ऑफिस जाकर काम करना चाहें तो कर सकते हैं, मगर यदि वे घर से ही या फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved