
इटावा । यूपी (UP) के इटावा (Etawah) में पानी पीने (Drinking Water) के लिए छात्र (Student) ने छुट्टी मांग ली तो गुरूजी (Guruji) नाराज हो गए और छात्र-छात्राओं को तालिबानी सजा देने पर उतर आए। छात्र को मुर्गा बना दिया और मुंह में बीड़ी (Bidi) का छिलका और तंबाकू जबरन डाल दिया। इससे छात्र बेहोश हो गया। एक दिन इस प्रधानाध्यापक ने चार बच्चों के साथ मारपीट भी की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर जब पुलिस पहुंची तब गुरूजी ने सभी के सामने बीड़ी के लंबे-लंबे कश लेकर अपनी ताकत का एहसास कराया।
विकास खंड ताखा के प्राथमिक स्कूल नगला गंगे मे तैनात प्रधानाध्यापक सुनील कुमार पिछले पांच महीने से बिना किसी अधिकारी की अनुमति से स्कूल में ही रह रहे हैं। जिस कक्षा में बच्चो को शिक्षा मिलनी चाहिए उस कमरे को गुरू जी ने अपना ऑफिस और कमरा बना रखा है। कमरे में एक चारपाई पड़ी हुई है। मेज पर बीड़ी माचिस सहित उनके उपयोग के जरूरी सामान भी पड़े हुए हैं। बुधवार को स्कूल पढ़ने गया कक्षा चार का छात्र पानी पीने के लिए प्रधानाध्यापक सुनील से अनुमति मांगने गया। गुरूजी इसी बात पर नाराज हो गए और छात्र की पिटाई कर दी।
आरोप है कि छात्र को सुनील ने मुर्गा बनाया और उसके मुंह में बीड़ी और तंबाकू डाल दी। पीड़ित छात्र ने बताया शिक्षक उसको तब तक मुर्गा बनाए रहे जब तक वह बेहोश नही हो गया। होश आने पर बाउंड्री फांदकर घर पहुंचा। अपनी बुआ को घटना बताई तो वह शिक्षक को उलाहना देने पहुंची। बुआ ने आरोप लगाया कि शिक्षक उन्हें भी बैल्ट से मारने के लिए दौड़ा। शिक्षक ने स्कूल का गेट अंदर से बंद कर लिया। तब ग्रामीणों ने डीएम व बीएसए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गेट खुलवाया।
सभी के सामने शिक्षक ने बीड़ी ली और माचिस से जलाकर कस लगाते हुए कहा उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। स्कूल में मौजूद कक्षा चार की छात्रा ने बताया छुट्टी के समय उसने गुरू जी से कह दिया छुट्टी का समय हो गया। इसी बात पर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया। प्रधानाध्यापक सुनील ने बताया दो दिन पहले छात्र ने गलती की थी। इसलिए पिटाई की है। स्कूल में रहने के लिए कोई अनुमति की जरूरत नहीं है।
बीएसए, राजेश कुमार ने कहा कि एक शिक्षक ने छात्र को मुर्गा बनाया और उसको अन्य तरीके से भी प्रताड़ित किया। इसकी शिकायत मिली है। मामले की जांच करायी जा रही है। इसके लिये खंड शिक्षाअधिकारी को निर्देश दिये गये हैं। जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष ऊसराहार, बलराम मिश्रा ने बताया कि पीड़ित छात्र के फूफा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्कूल में ही चारपाई और अन्य घरेलू सामान भी मिला है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved