
आगरा. उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा (Agra) जिले के फतेहाबाद (Fatehabad) कस्बे और बादशाही बाग इलाके का नाम बदलने की तैयारी है. जिसके अनुसार फतेहाबाद कस्बे का नाम सिंदूरपुरम (Sindoorpuram) और बादशाही बाग इलाके का नाम ब्रह्मपुरम रखा जाएगा. नाम बदलने का प्रस्ताव जिला अध्यक्ष द्वारा बोर्ड की बैठक में पास कर दिया गया है. वहीं, अब इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को दिया गया है. राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद दोनों कस्बों का नाम बदल जाएगा. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी की तरफ से दी गई है.
भदौरिया ने कहा कि प्रस्ताव में नाम बदलने की वकालत की गई है क्योंकि ये गुलामी का प्रतीक हैं. प्रस्ताव में कहा गया है कि शहर को पहले सामूगढ़ कहा जाता था और बाद में इसका नाम बदलकर फतेहाबाद कर दिया गया. प्रस्ताव में सुझाव दिया गया है कि इसका नाम बदलकर सिंदूरपुरम कर दिया जाए. इसमें यह भी सुझाव दिया गया है कि फतेहाबाद के बादशाही बाग इलाके का नाम बदलकर ब्रह्मोस मिसाइल और भगवान ब्रह्मा के नाम पर ब्रह्मपुरम रखा जा सकता है.
वहीं, बोर्ड के एक अन्य सदस्य ने बताया कि स्थानीय लोगों की तरफ से बहुत पहले से दोनों कस्बों का नाम बदलने की मांग की जा रही थी. जिसको लेकर सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष की तरफ से एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में दोनों कस्बों का नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved