
बहराइच। उत्तरप्रदेश (UP) के बहराइच (Bahraich) में आदमखोर (man-eating) भेडिय़ों (wolf) को पकडऩे में जुटी वन विभाग की टीम को देर रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब विभाग ने खूनी भेडि़ए को पकड़ लिया। अब तक 5 भेडि़ए पकड़े जा चुके हैं। वन विभाग के अनुसार इलाके में अब भी 1 भेडिय़ा खुलेआम घूम रहा है, जिसे पकडऩे के लिए रात-दिन वन विभाग की टीम जंगल में गश्त कर रही है।
भेडिय़ों ने जिले के 35 गांवों में आतंक का माहौल बना दिया है। यहां लोग रात में चैन की नींद नहीं ले पाते हैं। रात-रातभर जागकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि महसी तहसील इलाके में छह भेडिय़ों का एक झुंड है, जो बच्चों को निशाना बना रहा है, जो अब तक 10 लोगों को शिकार बना चुके हैं, जिनमें 9 बच्चे शामिल हैं।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved