
कानपुर. कानपुर (Kanpur) के विकास नगर में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड (German Shepherd) ने अपनी 80 वर्षीय मालकिन (80 year old mistress) पर हमला कर उनकी जान ले ली. फिलहाल नगर निगम (Municipal council) की टीम ने कुत्ते (Dog) को अपने कब्जे में ले लिया है. इस घटना के बाद एक बार फिर पालतू कुत्तों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.
बच्चे की तरह पालती थीं मोहनी देवी
सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद ने पुलिस और नगर निगम को बुलाया. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने काफी प्रयास के बाद कुत्ते को काबू में कर लिया. बताया जाता है कि मोहनी देवी कुत्ते को अपने बच्चे की तरह पालती थीं, लेकिन वही उनकी मौत का कारण बन गया.
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कुत्ते ने अचानक हमला क्यों किया. यह घटना पालतू कुत्तों को पालने की सुरक्षा पर नई बहस खड़ी कर दी है. स्थानीय पार्षद ने मांग की है कि पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होना चाहिए. साथ ही जिनके घर में भी पालतू कुत्ते हैं उन्हें भी सतर्क रहना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved