img-fluid

UP : कानपुर में मालकिन के लिए काल बना जर्मन शेफर्ड, नोच-नोचकर मार डाला

March 19, 2025

कानपुर. कानपुर (Kanpur) के विकास नगर में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड (German Shepherd) ने अपनी 80 वर्षीय मालकिन (80 year old mistress) पर हमला कर उनकी जान ले ली. फिलहाल नगर निगम (Municipal council) की टीम ने कुत्ते (Dog) को अपने कब्जे में ले लिया है. इस घटना के बाद एक बार फिर पालतू कुत्तों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.



जानकारी के मुताबिक रविवार को मोहनी देवी घर के आंगन में थीं. तभी उनका कुत्ता उन पर टूट पड़ा. परिवार वालों को पहले लगा कि कुत्ता किसी बाहरी व्यक्ति पर भौंक रहा है, लेकिन जब उन्होंने चीखें सुनीं, तो बाहर भागे. तब तक कुत्ते ने महिला के चेहरे और पेट, कमर पर गंभीर घाव कर दिए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

बच्चे की तरह पालती थीं मोहनी देवी
सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद ने पुलिस और नगर निगम को बुलाया. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने काफी प्रयास के बाद कुत्ते को काबू में कर लिया. बताया जाता है कि मोहनी देवी कुत्ते को अपने बच्चे की तरह पालती थीं, लेकिन वही उनकी मौत का कारण बन गया.

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कुत्ते ने अचानक हमला क्यों किया. यह घटना पालतू कुत्तों को पालने की सुरक्षा पर नई बहस खड़ी कर दी है. स्थानीय पार्षद ने मांग की है कि पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होना चाहिए. साथ ही जिनके घर में भी पालतू कुत्ते हैं उन्हें भी सतर्क रहना चाहिए.

Share:

  • मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक पंड्या की जगह नए कप्तान साथ करेगी आगाज, जानें किसे बनाया कैप्टन

    Wed Mar 19 , 2025
    चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन (Season) का आगाज 22 मार्च को कोलकाता (Kolkata) में होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. आईपीएल के आगाज से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved