img-fluid

मदरसों की आय के स्रोत का पता लगाएगी यूपी सरकार, पड़ताल शुरू

September 12, 2022

लखनऊ। प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों (Unrecognized Madrasas) की हो रही जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि उनकी आय का स्रोत (source of income) क्या है? उन्हें कहां से फंडिंग (Finding) हो रही है और यहां पढ़ाया क्या जा रहा है? सर्वे 11 बिंदुओं पर हो रहा है। 15 अक्तूबर तक जिला स्तर पर सर्वे पूरा कर 25 तक शासन को रिपोर्ट भेजनी है।

यूपी सरकार (UP government) मान्यता प्राप्त मदरसों को अनुदान देती है मगर कई ऐसे भी मदरसे हैं जिन्हें मान्यता नहीं है। 7442 मान्यता प्राप्त मदरसों में करीब 19 लाख छात्र पढ़ते हैं। औसतन एक मदरसे में करीब ढाई सौ बच्चे हैं। सरकार का मानना है कि अगर 20 हजार गैर मान्यता प्राप्त मदरसे भी मान लिए जाएं तो प्रत्येक में बच्चों की संख्या 50 मानी जाए तो तकरीबन 10 लाख बच्चे वहां पढ़ रहे हैं।


इन सभी का कॅरिअर सुरक्षित होना चाहिए। उन्हें सभी विषयों की शिक्षा का पूरा अधिकार है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह (Minister Dharampal Singh) ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे जरूरी है। वहां के बच्चों को भी शिक्षा की सही राह पर लाना है। वहां कहां से पैसा आ रहा है, बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा आदि के क्या इंतजाम हैं, सभी पर सर्वे होगा।

मुस्लिम बच्चों के विरोधी नहीं, उनका कॅरिअर संवारना लक्ष्य
‘हम मुस्लिम बच्चों के विरोधी नहीं है। सरकार चाहती है कि वे दीनी तालीम तो लें हीं, साथ-साथ ऐसे विषय भी पढें जो उनका कॅरिअर संवार सकें। वे अधिकारी, चिकित्सक, इंजीनियर बन सकें, इस पर फोकस है।’ – -धर्मपाल सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

Share:

  • Moosewala Case : शूटर दीपक मुंडी के परिजन बोले- यह हमारा बेटा ही नहीं, पुलिस मार दे तो लाश भी नहीं लेंगे

    Mon Sep 12 , 2022
    चरखी दादरी । सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (sidhu moosewala murder case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस (Punjab Police) की जॉइंट टीम ने नेपाल से बदमाश दीपक मुंडी (Deepak Mundi) को उसके दोस्त कपिल पंडित के साथ पकड़ा है. इस हत्याकांड में मुख्य शूटर दीपक मुंडी हरियाणा के चरखी दादरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved