img-fluid

UP: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार में आमने-सामने की टक्कर, 4 लोगों की मौत

June 02, 2025

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश (UP) के बाराबंकी (Barabanki) के रामनगर में भीषण सड़क हादसा (Horrible road accident) हो गया. जहां ट्रक (truck) और अर्टिगा (Ertiga) गाड़ी में आमने-सामने टक्कर (collision) हो गई. जिससे अर्टिगा कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.



सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकला. इसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल भेजवाया. मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. जबकि एक 10 वर्षीय लड़का, एक 9 वर्षीय लड़का और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

कानपुर से गोंडा जा रहा था परिवार
बताया जाता है कि आर्टिगा कार सवार परिवार कानपुर से गोंडा जा रहा था. इसी दौरान ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. पुलिस ने बताया कि बाराबंकी के रामनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक आर्टिगा कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई.

हादसा भयानक था. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. मृतकों की पहचान करके परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Share:

  • राफा में सहायता वितरण केंद्र के पास हमला, 30 लोगों की मौत और 175 घायल

    Mon Jun 2 , 2025
    गाजा । गाजा पट्टी (Gaaja Pattee) में इजरायल समर्थित संगठन (Israeli supported organizations) से सहायता आपूर्ति प्राप्त करने के लिए जाते समय रविवार को 31 फिलिस्तीनियों की मौत (Deaths of Palestinians) हो गई। यह जानकारी रेडक्रॉस की ओर से संचालित एक अस्पताल ने दी। इसी हॉस्पिटल में इन लोगों के शवों को लाया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved