
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश (UP) के बाराबंकी (Barabanki) के रामनगर में भीषण सड़क हादसा (Horrible road accident) हो गया. जहां ट्रक (truck) और अर्टिगा (Ertiga) गाड़ी में आमने-सामने टक्कर (collision) हो गई. जिससे अर्टिगा कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कानपुर से गोंडा जा रहा था परिवार
बताया जाता है कि आर्टिगा कार सवार परिवार कानपुर से गोंडा जा रहा था. इसी दौरान ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. पुलिस ने बताया कि बाराबंकी के रामनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक आर्टिगा कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई.
हादसा भयानक था. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. मृतकों की पहचान करके परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved