
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut of Uttar Pradesh) में एक मोबाइल फोन में धमाके के बाद घर में आग लगने से चार मासूम बच्चों की मौत की खबर सामने आई है. हादसे के वक्त बच्चों को बचाने की कोशिश में उनके माता-पिता भी झुलस गए. बच्चों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चारों बच्चों ने दम तोड़ दिया. इस हादसे में झुलसे माता-पिता का पिलहाल हॉस्पिटल (Pilhal Hospital) में इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी का है. शनिवार देर रात घर में पूरा परिवार मौजदू था. उसी वक्त किसी ने मोबाइल चार्ज पर लगा दिया. इसके बाद मोबाइल में जोरदार ब्लास्ट हो गया. कुछ ही सेकंड्स में पूरे घर में आग की लपटें फैल गई. घर के अंदर किसी को कुछ सोचने का समय नहीं मिला और सभी झुलस गए. बताया जा रहा है कि मोबाइल के चार्जर में शॉर्ट सर्किट हुआ था. इसी के बाद ब्लास्ट हुआ और पूरे घर में आग लग गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved