img-fluid

UP : लखनऊ में ड्रग्स का बड़ा जखीरा बरामद, 10 करोड़ की नशीली दवाएं जब्त

July 15, 2025

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने   देर रात लखनऊ (Lucknow) के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गौघाट इलाके से चार अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों (interstate drug traffickers) को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 10.29 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली दवाएं (narcotic drugs) बरामद की हैं.


न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण और IG (ANTF) अब्दुल हमीद के निर्देश पर चलाए गए विशेष ऑपरेशन के तहत यह सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आयुष निषाद (20), उसके पिता श्रवण कुमार निषाद (65), सुफियान (20) और नेहा निषाद (24) के रूप में हुई है. सभी आरोपी लखनऊ के गौघाट और वज़ीरबाग क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं.

ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो मॉर्फीन, 252 ग्राम चरस, 5.5 किलो गांजा, 6 ग्राम एमडीएमए (जिसे आमतौर पर ‘MD’ कहा जाता है), 79,530 रुपये नकद, 100 यूरो का नोट, चार मोबाइल फोन और एक कार जब्त की है.

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वो मॉर्फीन, चरस, गांजा और एमडीएमए जैसी महंगी नशीली दवाओं की तस्करी करते थे और इन्हें ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाते थे.

वर्तमान में सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और ड्रग सप्लाई चेन के स्रोत का पता लगाने में जुटी है.

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में नारकोटिक्स विभाग ने लखनऊ से 5,000 से ज्यादा नशीली सीरप की बोतलें और गाजीपुर से कार की सीट में छिपा 43 किलो गांजा बरामद किया था.

Share:

  • मंगल ग्रह से करोड़ों किलोमीटर की दूर से धरती पर गिरा था 25 किलो का पत्थर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । 25 किलोग्राम के एक पत्थर के टुकड़े (stone rock) की कीमत 20 से 40 लाख डॉलर यानी 17 से 34 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है। आखिर यह पत्थर इतना खास क्यों है? दरअसल यह बेशकीमती पत्थर (precious stone) धरती का नहीं बल्कि मंगल ग्रह (Mars planet) से करोड़ों किलोमीटर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved