
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज चोरी की घटना (Theft Incident) सामने आई है. जीएमडी रोड स्थित एक मकान (House) में चोरी करते समय एक युवक और युवती (Young Man and Girl) को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने दोनों को रस्सी से बांधकर सड़क पर बेरहमी से पीटा (Brutally Beaten). सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी पति-पत्नी (Husband-Wife) हैं, जो संगठित तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
जानकारी के अनुसार, अर्पना नामक महिला पहले उसी मकान में झाड़ू-पोंछा करने का काम कर चुकी थी. इस दौरान उसने घर की रेकी कर ली थी. सोमवार को जब मकान मालिक संजय राजपूत अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए हुए थे, तब अर्पना अपने पति दीपक उर्फ गग्गा के साथ घर में घुस गई.
लेकिन घर के अंदर मौजूद महिलाओं ने जब शोर मचाया तो मोहल्ले वालों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें रस्सी से बांधकर सड़क पर पीटा गया. युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया, जबकि महिला को भी गंभीर चोटें आईं. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला बार-बार हाथ जोड़कर वीडियो न बनाने की गुहार लगाते दिखाई दे रही है.
कोतवाली पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक जोड़ी सोने के झुमके, तीन अंगूठियां, मांगटीका, लॉकेट, ₹5000 नकद, मोबाइल फोन, स्टील के बर्तन और अन्य घरेलू सामान बरामद किया है.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया है. उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 72/2025 के तहत धारा 305/317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस दंपती ने और किन स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved