img-fluid

UP : बहू से अवैध संबंध, बेटे को फावड़े से काटकर रास्ते से हटाया, जानें…

November 18, 2025

बिजनौर. उत्तर प्रदेश (UP) में बिजनौर के थाना नांगल क्षेत्र में 15 नवंबर 2025 को ग्राम तिसोतरा स्थित गन्ने के खेत से 30 साल के सौरभ तोमर (Saurabh Tomar) का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव की हालत देखकर स्पष्ट था कि मौत सामान्य नहीं थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा और जांच की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए.

पत्नी की तहरीर पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सौरभ की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में सौरभ के पिता सुभाष तोमर पर हत्या का शक जताया. पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया. शुरुआती सुराग और गांव वालों के बयानों ने पुलिस को आरोपी की ओर संकेत दिया.


नांगल पुलिस ने मामले को प्राथमिकता देते हुए व्यापक जांच शुरू की. तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर मुख्य आरोपी सुभाष तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल फावड़ा और 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया. तमंचे की नाल में एक खोखा फंसा मिला, जिसके आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया.

पूछताछ में उजागर हुआ घिनौना सच
पुलिस पूछताछ में सुभाष ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने स्वीकार किया कि उसके अपनी ही बहू के साथ अवैध संबंध थे. मृतक सौरभ को इसके बारे में पता चल गया था, जिससे दोनों के बीच लगातार विवाद होता था. 12 नवंबर को जब सौरभ खेत में काम कर रहा था तभी सुभाष ने उसे गन्ने के खेत में बुलाकर तमंचे से गोली चलाई, लेकिन वह बच गया. इसके बाद उसने पीछे रखे फावड़े से हमला कर सौरभ की हत्या कर दी. हत्या के दो दिन बाद उसने थाने में बेटे की झूठी गुमशुदगी दर्ज करवा दी और खोजबीन का नाटक करता रहा.

कम समय में हत्या का राज खोलने और आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार करने पर स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों द्वारा नांगल पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है.

Share:

  • मुझे कुछ हो जाए तो जया को... KBC में अमिताभ बच्चन की बात सुन मनोज बाजपेयी की थमीं सांसे

    Tue Nov 18 , 2025
    मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति 17 (KBC 17) में फैमिली मैन 3 के एक्टर्स हॉट सीट पर थे। मनोज बाजपेयी, शारिब हासमी और जयदीप अहलावत (Manoj Bajpayee, Sharib Hashmi and Jaideep Ahlawat) ने गेम शो के दौरान खूब मजे किए। एपिसोड का प्रोमा आया है। इसमें मनोज बाजपेयी बताते हैं कि एक बार अमिताभ बच्चन ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved