img-fluid

UP : मुजफ्फरपुर में एक युवक 1.32 लाख वोल्ट के टावर पर चढा, 18 घंटे तक कटी बिजली

December 23, 2021

मुजफ्फरपुर। बिहार (Bihar) में एक युवक (young boy) की वजह से पिछले 18 घंटे से लोग अंधेरे में रहे मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में जहां सदर थाना के बारमतपुर (barmatpur) में 1.32 लाख बिजली के ट्रांसमिशन (transmission of electricity) टावर (tower) पर एक युवक पिछले 18 घण्टे से चढा हुआ है। पुलिस, बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की तमाम कोशिशों के बावजूद वह उतर नहीं रहा है। बार-बार ऊपर से वो मोबाइल और मिठाई की मांग कर रहा है। लोग उसे मिठाई और मोबाइल भी दे रहे हैं लेकिन, वह फिर भी नहीं उतर रहा है।

 

ऊपर बैठकर वह आराम से इधर-उधर कर रहा है और उसे गिरने का भी डर नहीं है।पोल पर युवक के बैठने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी गयी है। देर रात तक उसे उतारने की कोशिश की गई लेकिन, वह नहीं उतरा, इसके बाद टीम उसे उसी हालत में छोड़कर चली गयी। गुरुवा की सुबह से फिर उसे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।इस भीषण ठंड में भी वह युवक बिना स्वेटर और कम्बल (Blanket) के टावर पर चढ़ा हुआ है। युवक बारमतपुर (barmatpur) का ही रहने वाला है और वो मानसिक रूप में विक्षिप्त है।वह इससे पहले भी कई बार ऊंची जगह पर चढ़ चुका है। स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी सहित फायर ब्रिगेड लगातार उसे उतारने की कोशिश कर रहा है, परंतु वो उतर नही रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर टाउन डीएसपी (DSP)भी बारमतपुर पहुंचे है। ग्रामीणों ने भी उसे उतारने के लिए हर सम्भव प्रयास किया।पत्थर तक फेंका गया, बावजूद वह नहीं उतरा। युवक टावर के बिल्कुल बीच मे जाकर छिप गया है। थक हारकर सभी ने उसे उसी हालत में छोड़ दिया है।

 

Share:

  • इन 5 राशि वालों के लिए Unlucky रहेगा नया साल, परेशानियों से होगा सामना

    Thu Dec 23 , 2021
    नई दिल्ली. नया साल 2022 आने वाला है. हर किसी के दिमाग में कई बातें चल रही हैं कि आने वाला साल उनके लिए कैसा रहेगा? हालांकि सभी चाहते हैं कि नया साल (New Year) नई उम्मीदों और खुशियों (hopes and joys) से भरा हो. ज्योतिष के अनुसार, ऐसा संभव नहीं है. राशिचक्र के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved