img-fluid

UP: कानपुर में एंबुलेंस ने ले ली जान, 3 युवकों को रौंदा, दुखी परिजन बोले- ये हत्या है…

November 07, 2021

कानपुर। कानपुर-सागर हाइवे (Kanpur-Sagar Highway) पर बड़ा हादसा (big accident) हो गया। यहां एक प्राइवेट एंबुलेंस (ambulance) ने कानपुर नगर के थाना सजेती के दुर्गा मोड़ पर बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे की जानकारी होते ही परिवार के लोग दुख के सैलाब में डूब गए। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार जाम लगा दिया। प्रदर्शन में शामिल परिजनों ने एंबुलेंस चालक पर जानबूझकर हत्या करने का आरोप लगाया। लोगों ने इस घटना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इसके बाद परिजनों ने जाम खोला।


बताया गया है कि हमीरपुर के यज्ञशाला मोहल्ला निवासी बाइक सवार ज्ञानेंद्र सिंह, आकाश निषाद व दिनेश गुप्ता शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे हाईवे पर आनूपुर में ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे. इस दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गए।

मरीज लेकर कानपुर जा रही निजी एंबुलेंस
बताया गया है कि शहर से मरीज लेकर कानपुर जा रही निजी एंबुलेंस जैसे ही सजेती के दुर्गामोड़ के निकट पहुंची तो बाइक सवारों की एंबुलेंस से सीधी टक्कर हो गई. सिर में गंभीर चोटें आने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

परिजनों और गांव के लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन किया
इस घटना के बाद परिजनों और गांव के लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों को आरोप है कि साजिश के तहत उनके तीनों की हत्या की गई है. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

Share:

  • UP: गरमाने लगा चुनावी माहौल, CM Yogi बोले- पटेल की जिन्ना से तुलना करने वालों से सतर्क रहने की जरूरत

    Sun Nov 7 , 2021
    औरैया/ इटावा। यूपी में अगले साल होने जा रहे असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए माहौल लगातार गरमाने लगा है। जिन्ना को देशभक्त बताने पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को घेर रहे हैं। ‘पटेल देश को जोड़ने वाले थे और जिन्ना तोड़ने वाले’ ओरैया में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved