
कानपुर (Kanpur) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) देहात में एक यूट्यूब चैनल (Youtube channel) बनाकर लोगों से ठगी (cheating) करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है. ठग ने इस बार सिपाही (Constable) को अपना निशाना बनाया था जिसके बाद वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
आरोपी ने सिपाही का फर्जी नंबर और फर्जी व्हाट्सएप चैट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. उस चैट में सिपाही को महिला से अश्लील चैट करते हुए दिखाया गया था. सिपाही का कथित चैट वायरल होने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से थाने में तैनात सिपाही को सस्पेंड कर दिया था और मामले की पूरी जांच सीओ को करने का आदेश दिया था.

जांच के बाद सच्चाई आई सामने
सीओ ने पूरे मामले की जब जांच की तो पता चला कि एक युवक और उसका गैंग यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को फंसा कर उनसे ठगी और पैसों की वसूली करता है. पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके अन्य साथियों की तलाश भी हो रही है.
दरअसल गुरुवार को भोगनीपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही के मोबाइल नंबर से महिला का चैट वायरल हुआ था. उस चैट में सिपाही को कथित रूप से महिला से अश्लील चैट करते हुए दिखाया गया था.
सिपाही हुआ था सस्पेंड
उस वायरल चैट की जब जांच की गई तो पता लगा, जिस मोबाइल नंबर से चैट वायरल हुआ था, वो आरक्षी लाइक सिंह का है. मामले की गंभीरता को समझते हुए एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने तत्काल प्रभाव से उस सिपाही को सस्पेंड कर दिया था.
इसके बाद पूरे मामले की जांच सीओ भोगनीपुर तनु उपाध्याय को सौंपी थी. सीओ भोगनीपुर तनु उपाध्याय ने जब मामले की जांच की तो सच सामने आया जिसे जानकर सभी हैरान रह गए. फर्जी चैट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी का नाम अभिषेक द्विवेदी है.
अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी करता था यूट्यूबर
वह अपने साथियों के साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल चलाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता है. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने एक फर्जी नंबर से व्हाट्सएप चैट बनाया. उस चैट में दिखाया है कि भोगनीपुर कोतवाली में तैनात सिपाही ने एक महिला से अश्लील चैट की है.
इसके बाद उस चैट का स्क्रीन शॉट लेकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पूरे मामले में जब जांच की गई तो पता चला कि यह गिरोह लोगों को ऐसे ही अपना शिकार बनाता है और व्हाट्सएप के माध्यम से ठगी करता है.
इसको लेकर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि यह युवक एक यूट्यूब चैनल चलाता है इसके अन्य सदस्य भी साथ हैं. ये थाने के आसपास घूमते रहते हैं. किसी बात को लेकर सिपाही से इनकी कहासुनी हुई थी इसी का बदला लेने के लिए आरोपी युवक ने फर्जी व्हाट्सएप पर चैट बनाकर वायरल कर दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved