
सीतापुर. यूपी के सीतापुर जिले(Sitapur District) में तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग झुलस गए. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों (administrative officers) ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की जानकारी पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Yogi Adityanath) ने सीतापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
थानगांव थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से केशन, वीरेंद्र, मूलचंद, रामदेवी सहित अन्य लोग झुलस कर घायल हो गए सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया और सभी घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र रेउसा भिजवाया. विकास खंडवा में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दंपति सहित चार लोगों की हुई मौत की घटना लेकर एसडीएम लहरपुर पीएल मौर्या ने दुखद घटना बताया एसडीएम ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से जिन चार लोगों की मौत हुई है. उन सभी पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द आपदा राहत से सहायता दिलाई जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved