img-fluid

UP: कांवड़ यात्रा मार्ग पर बंद रहेंगी मांस-शराब की दुकानें, CM ने दिए कावड़ियों की सुरक्षा के निर्देश

June 27, 2025

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं (Security and facilities for pilgrims) की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग (Kanwar route) पर मांस-शराब की दुकानें (Meat and liquor shops) नहीं खुलेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में बैठक के दौरान आगामी कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और भव्य बनाने के लिए प्रशासन को हर स्तर पर तैयार रहने को कहा।


मुख्यमंत्री ने कांवड़ मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर रेट लिस्ट का प्रदर्शन करने समेत कई निर्देश दिए। मुरादनगर से टीला मोड़, कादराबाद बार्डर से गाजियाबाद-दिल्ली बार्डर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-24 और एनएच-9 पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने वॉच टावर, कांवड़ शिविर, सड़क मरम्मत, मार्ग प्रकाश, कैमरे, महिला-पुरुष शौचालयों की व्यवस्था, पेयजल, रेल फाटक प्रबंधन, शौचालयों, पेट्रोल पंपों पर साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधाएं तय करने को कहा। कांवड़ शिविरों में डस्टबिन, स्वच्छता मित्रों की तैनाती, अग्निशमन यंत्र, बालू और पानी के साथ-साथ ईको-फ्रेंडली कप, गिलास और प्लेट के उपयोग को भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने डिवाइडर कट पर बैरिकेडिंग, पोल पर पांच फुट ऊंचाई तक इंसुलेटेड शीट लगाने के निर्देश दिए।

मोहर्रम के जुलूस में आगे- पीछे तैनात होंगे राजपत्रित अफसर
मोहर्रम पर इस बार जूलुसों में आगे-पीछे राजपत्रित अफसरों की डयूटी लगेगी। इस दौरान असलहों के प्रदर्शन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक के लिए रूट डायवर्जन जरूरत मुताबिक बनाएं। सोशल मीडिया पर सतर्कता बढ़ा दी जाए। बड़े आयोजनों की वीडियो रिकार्डिंग हो। डीजीपी राजीव कृष्ण ने गुरुवार को यह निर्देश पुलिस कमिश्नरों, आईजी, डीआईजी और पुलिस कप्तानों को दिए।

Share:

  • चीन के साथ डील डन, अब भारत के साथ बहुत बड़ी ट्रेड डील होने वाली है, डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान

    Fri Jun 27 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ने चीन (China) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस दौरान उन्होंने इशारा किया कि भारत (India) के साथ जल्द ही एक ‘बहुत बड़ी’ डील (big trade deal) होगी. ट्रंप ने बिग ब्यूटीफुल बिल इवेंट (Big Beautiful […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved