
कानपुर। कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के अकबरपुर कोतवाली में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश सरकार (State government.) में महिला कल्याण राज्य मंत्री (Minister of State Women Welfare) प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) खुद थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गईं. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिसकर्मी बदतमीजी कर रहे हैं.
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना साक्ष्य के ही बीजेपी कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. उन्होंने कोतवाली प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की और कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, वह धरना समाप्त नहीं करेंगी.
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंत्री से बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास किया. मंत्री ने इस दौरान SP से फोन पर बात की और पूरी स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है और यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो जनता का पुलिस से विश्वास उठ जाएगा.
मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह पुलिस की निरंकुशता का उदाहरण है, बिना किसी जांच के निर्दोष कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया और जब हमने आपत्ति जताई तो हमें भी अपमानित किया गया, ऐसे अफसरों को तुरंत हटाया जाना चाहिए जो सरकार की छवि खराब कर रहे हैं.’
मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप
धरने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ थाने के बाहर एकत्र हो गई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. वहीं, पुलिस विभाग इस पूरे मामले की जांच करने का भरोसा दे रहा है.
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली में यूपी सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला धरने पर बैठ गईं. उन्होंने पुलिस पर बीजेपी कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज करने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया. मंत्री ने कोतवाली प्रभारी को हटाने की मांग की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री को मनाने की कोशिश की
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved