
ललितपुर. यूपी (UP) के ललितपुर (Lalitpur) जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. जखौरा थाना क्षेत्र के सांकरवार कला गांव में चार बहुओं (four daughters-in-law) की सास 30 साल (30-year-old) के प्रेमी (lover) के साथ घर से फरार हो गई. आरोप तो यह भी है कि जाते-जाते वह बहुओं के कीमती जेवरात भी अपने साथ ले गई.
बहुएं हुईं परेशान
घर में चार बहुएं हैं, जब उन्हें यह पता चला कि उनकी सास अपने प्रेमी के साथ भाग गई और साथ ही उनके जेवरात भी ले गई, तो उनका भरोसा ही टूट गया. बहुओं का कहना है कि एक ओर समाज में उन्हें बदनामी झेलनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर उनके वर्षों की जमा-पूंजी भी चली गई. एक बहू का कहना है कि, हमें तो इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा.
पति के साथ नहीं रहना चाहती
इस मामले में जखौरा थाना के प्रभारी ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले भगवती स्वयं थाने आई थीं. उन्होंने पुलिस को स्पष्ट रूप से कहा था कि वह अब अपने पति और उसके परिवार के साथ नहीं रहना चाहती. पुलिस के अनुसार, महिला बालिग है और उसने अपनी मर्जी से यह निर्णय लिया है, ऐसे में उनके द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. थाना प्रभारी ने कहा इस मामले में महिला ने अपनी इच्छा जताई थी, ऐसे में हम कोई बलपूर्वक कार्रवाई नहीं कर सकते.
सीएम से न्याय की उम्मीद में बुजुर्ग पति
हरिराम पाल ने ललितपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने और अपनी पत्नी को वापस लाने की मांग की है. उनका कहना है कि सिर्फ पत्नी ही नहीं, बल्कि जेवरात की चोरी भी एक गंभीर अपराध है, जिस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. हरिराम का कहना है, मैं बूढ़ा आदमी हूं. अब इस उम्र में न तो कोई सहारा है, न ही उम्मीद. पत्नी ने जो किया, उससे घर टूट गया. बहुएं मायके चली गई हैं. घर उजड़ गया है.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved