img-fluid

सत्य प्रकाश सिंह बघेल को दूसरी बार मिली मोदी कैबिनेट में जगह, कभी थे मुलायम के करीबी, जाने इनके बारे में…

June 10, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके मंत्रिमंडल (Cabinet) में यूपी (UP) के आगरा से सांसद चुने गए एसपी सिंह बघेल (Satya Prakash Singh Baghel) को फिर से जगह मिली है. लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें कुल 5 लाख 99 हजार 397 वोट मिले हैं. उन्होंने सपा के सुरेश चंद्र कर्दम को शिकस्त दी है. इस चुनाव में सुरेश कर्दम को 3 लाख 28 हजार 103 वोट मिले हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर रहीं बसपा की पूजा अमरोही को कुल 1 लाख 76 हइजार 474 वोट मिले.

एसपी सिंह बघेल चौथी बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं. वह एक बार राज्यसभा के लिए भी चुने जा चुके हैं. पिछली सरकार में वह राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) थे.

राजनीति में लाए थे मुलायम
बता दें कि एसपी सिंह बघेल को राजनीति में लाने वाले सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव थे. 1960 में इटावा में जन्मे बघेल उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा थे. एक समय वह मुलायम के सुरक्षा दस्ते में हुआ करते थे. धीरे-धीरे वे मुलायम के करीबी लोगों में शुमार हो गए. इसके बाद वे आगरा कॉलेज में प्रोफेसर भी रहे.

हालांकि, मुलायम के संपर्क में आने के बाद नौकरी छोड़ 1989 में फुल टाइम राजनीति में आ गए. सपा से एसपी बघेल 1998 से 2004 तक जलेसर से सांसद रहे. लेकिन बाद में उन्होंने बसपा जॉइन कर ली. बसपा से राज्यसभा सदस्य रहे. फिर बसपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए.


कठेरिया का टिकट कटने के बाद आगरा से लड़े चुनाव
साल 2019 में वह बीजेपी के टिकट पर आगरा लोकसभा सीट से जीत कर संसद पहुंचे थे. उन्हें आगरा से चुनाव लड़ाने के लिए बीजेपी ने सीटिंग सांसद रामशंकर कठेरिया का टिकट काट दिया था.

बीजेपी ने एसपी बघेल को 2014 में फिरोजाबाद संसदीय सीट से सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव के खिलाफ उतारा. हालांकि चुनाव वे हार गए थे. इसके बाद 2017 का चुनाव टूंडला से विधायक रहे और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने.

साल 2019 आम चुनाव के नतीजे
साल 2019 आम चुनाव में बीजेपी और बसपा उम्मीदवार के बीच मुकाबला था. बीजेपी उम्मीदवार प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बसपा उम्मीदवार मनोज कुमार सोनी को 2 लाख 11 हजार 546 वोटों से हराया था. एसपी बघेल को 6 लाख 46 हजार 875 वोट मिले थे, जबकि बसपा उम्मीदवार को 4 लाख 35 हजार 329 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार प्रीता हरित को 45 हजार 149 वोट मिले थे.

Share:

  • यूक्रेन ने रूस के अंदर घुसकर किया हमला, नवीनतम पीढ़ी के लड़ाकू जेट को यूक्रेनी सेना ने किया तबाह

    Mon Jun 10 , 2024
    कीव। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। इस बीच कीव (kiev) की रक्षा खुफिया एजेंसी (Defense Intelligence Agency) ने बताया कि उन्होंने रूस के अंदर नवीनतम पीढ़ी के एक रूसी लड़ाकू जेट (latest generation fighter jet) को तबाह कर दिया है। बता दें, दोनों देशों के बीच फरवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved