
झांसी. यूपी के झांसी (Jhansi) जिले में विदेशी फंडिंग (foreign funding) मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की टीम ने छापामारी की है। एनआईए टीम पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान भीड़ (crowd) ने हंगामा (ruckus) शुरू कर दिया। साथ ही मुफ्ती खालिद को छुड़ा लिया।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली इलाके के मुकरयाना मोहल्ले में मुफ्ती खालिद के यहां एनआईए टीम ने देर रात छापा मारा। विदेशी फंडिंग मामले की जांच के दौरान टीम ने यहां पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। मुफ्ती खालिद समेत कुछ और लोगों से एनआईए टीम पूछताछ की।
एनआईए टीम के पहुंचने से मोहल्ले में खलबली मच गई, हालांकि स्थानीय पुलिस को इस कार्रवाई से अलग रखा गया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है एनआईए टीम के यहां आई लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई के बारे में कोई सूचना नहीं दी है।
एनआईए टीम अभी पूछताछ और छानबीन कर रही है। उसकी ओर से अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। अलीगोल इलाके की सुपर कॉलोनी में ऑनलाइन दीनी तालीम देने वाले मुफ्ती खालिद के घर एनआईए टीम ने रात करीब ढाई बजे छापेमारी की।
एनआईए की कार्रवाई के दौरान मुफ्ती खालिद और उसके परिवार से किसी को मिलने नहीं दिया। इस पर वहां के लोगों ने मस्जिद से एलान कर दिया। एलान के बाद मुफ्ती खालिद के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने हंगामा कर दिया। भीड़ ने मुफ्ती खालिद को भी छुड़ा लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved