img-fluid

UP : संभल में लाउडस्पीकर पर गरमाई सियासत, AIMIM ने अनुमति के लिए DM को लिखा पत्र

March 02, 2025

संभल. यूपी (UP) के संभल (Sambhal) में पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे हुए लाउडस्पीकरों (loudspeakers) को लेकर सख्ती की तो रमजान शुरू होने के साथ ही मुस्लिम समुदाय (muslim community) के लोग अब दिन में केवल 2 मिनट लाउडस्पीकर बजाने के लिए अनुमति मांगने लगे हैं. इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है. जिसके बाद AIMIM ने डीएम को पत्र देकर रोज़ा इफ्तार के समय दो मिनट मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत मांगी है.



मौलवी बोले ताशा बजाकर करेंगे अलर्ट
ग्रामीण इलाकों की मस्जिद के मौलवी का दावा है कि लाउडस्पीकर की अनुमति नहीं मिली तो रमजान में सहरी के लिए ताशा बजाकर लोगों को अलर्ट किया जाएगा. वहीं, पुलिस ने शनिवार को आधा दर्जन से ज्यादा मस्जिदों से लाउडस्पीकर जब्त किए हैं. लेकिन संभल के एसपी ने भी साफ कर दिया है कि मुस्लिम समुदाय के लोग शासन के निर्देशों का पालन करते हुए रमजान में सहरी और इफ्तार करें.

संभल हिंसा के बाद अलर्ट है पुलिस
संभल हिंसा के बाद से संभल पुलिस अलर्ट पर है. पिछले दिनों योगी सरकार के आदेश पर हाईकोर्ट के नियमों का हवाला देते हुए पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे हुए लाउडस्पीकरों को लेकर सख्ती शुरू कर दी थी. साथ ही पुलिस मस्जिद-मस्जिद जाकर सत्यापन कर रही है. इसी बीच लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सख्ती के बाद संभल की जामा मस्जिद के मौलाना के द्वारा मस्जिद के छत पर खड़े होकर मुंह से अजान लगाने की तस्वीरें भी सामने आई थी. लेकिन रमजान शुरू होने के साथ ही पुलिस द्वारा मस्जिदों पर लगे हुए लाउडस्पीकरों को लेकर सख्ती जारी है.

इसी क्रम में हयात नगर थाना पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में मस्जिदों पर लगे हुए आधा दर्जन से ज्यादा लाउडस्पीकरों को उतरवाकर जब्त कर लिया है और मस्जिद के मुतवल्लियों को लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दे दी है.

लाउडस्पीकर हटने के बाद ग्रामीणों ने निकाला ये तरीका
मोहम्मदपुर मालिनी गांव के निवासी नाजिम का कहना है कि इस बार लाउडस्पीकर लगे हुए नहीं होंगे तो उसकी जगह ताशे का इस्तेमाल किया जाएगा. लोगों को ताशा बजवाकर उठाया जाएगा. ताशा बजने से लोग उठ जाते हैं और अपनी सहरी की तैयारी करने लगते हैं.

AIMIM नेता चौधरी मुशीर का कहना है कि रोजा इफ्तार के समय हमें लाउडस्पीकर पर इतनी इजाजत मिलनी चाहिए, जिससे कि हम इफ्तार के समय के बारे में सूचित कर सकें. वही AIMIM नेता एडवोकेट शकील अहमद का कहना है कि हमने 24 घंटे में से केवल 1 मिनट लाउडस्पीकर बजाने के लिए अनुमति मांगी है. हमें उम्मीद है कि इस पर प्रशासन विचार करेगा.

जानें एसपी केके बिश्नोई ने पूरे मामले में क्या कहा?
एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि शासन और न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों को बताया गया है. अभी तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के मामले में 6 मुकदमे दर्ज किया गए हैं. इन लोगों को बार-बार बताने के बावजूद लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए थे. लेकिन उम्मीद है कि सभी मस्जिदों के मुताबलियों और मंदिर के पुजारी के द्वारा शासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा.

Share:

  • मुम्बई के इस इलाके में खुल रहा Tesla का देश में पहला शोरूम, 35 लाख रुपये होगा एक माह का किराया!

    Sun Mar 2 , 2025
    मुंबई। अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) की टेस्ला (Tesla) का भारतीय ग्राहकों (Indian customers) को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी ने भारत में अपने पहले शोरूम के लिए जगह भी तय कर ली है। शोरूम का हर महीने का किराया जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। एचटी डॉट कॉम के सूत्रों के अनुसार, टेस्ला मुंबई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved