img-fluid

UP : वाराणसी की सड़कों पर संतों ने आई लव मोहम्मद के जवाब लगाए आई लव महादेव के पोस्टर…

September 25, 2025

वाराणसी. वाराणसी (Varanasi) में संतों (Saints) ने ‘आई लव मोहम्मद’ (‘I Love Mohammed’) के जुलूस के जवाब में ‘आई लव महादेव’ (‘I Love Mahadev’) का पोस्टर (posters) जारी किया है. यह घटना गुरुवार (आज) को वाराणसी के अस्सी इलाके में स्थित सुमेरु पीठ के आश्रम में हुई. दर्जनों संतों ने हाथों में पोस्टर लेकर शंखनाद किया और ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाया.

संतों ने यह पोस्टर कथित तौर पर देश को अस्थिर करने की साजिश के जवाब में जारी किया है. पोस्टर जारी करने के बाद संतों ने इसे काशी की गलियों और चौराहों पर भी लगाया. इसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है.


संतों का कड़ा बयान
सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद ने इस दौरान एक कड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत को नेपाल या बांग्लादेश नहीं बनने दिया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई नहीं माना तो उसे ‘ठोक देंगे’. स्वामी नरेंद्रानंद ने आरोप लगाया कि विदेशी फंडिंग के जरिए मौलाना जानबूझकर देश को कमजोर और अस्थिर करने के लिए ऐसी साजिशें रच रहे हैं, जिनका जवाब देना जरूरी है. देखें वीडियो-

‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस का फैलाव
यह मामला तब सामने आया जब उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में भी फैलने लगा. इस जुलूस के बढ़ते प्रभाव को देखकर काशी के संतों ने इसका जवाब देने का फैसला किया. उन्होंने न केवल पोस्टर जारी किए, बल्कि इन्हें जगह-जगह लगाकर अपना विरोध भी जताया.

गौरतलब है कि ‘आई लव मोहम्मद’ के जवाब में ‘आई लव महादेव’ कैंपेन अब वाराणसी, कानपुर और उज्जैन तक में फैल गया है. देश के अलग-अलग जिलों के इसके वीडियो सामने आ रहे हैं. उधर, पुलिस का कहना है कि इस तरीके के कैंपेन के जरिए किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि परप सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Share:

  • ट्रंप के कागजी शेर वाले बयान पर रूस का पलटवार, कहा- बिजनेसमैन हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

    Thu Sep 25 , 2025
    मॉस्को। रूस (Russia) ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) पर पलटवार करते हुए उन्हें बिजनेसमैन (Businessman.) बताया है। क्रेमलिन ने कहा कि ट्रंप एक बिजनेसमैन हैं और दुनिया को अमेरिकी तेल और गैस ऊंची कीमतों पर खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। रूस की यह प्रतिक्रिया ट्रंप द्वारा भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved