img-fluid

UP : अयोध्या में छात्रा की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

June 05, 2023

लखनऊ (Lucknow) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में कक्षा दसवीं की एक छात्रा (Student) की स्कूल की इमारत से गिरकर मौत (Death) के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने स्कूल के प्रबंधक को गिरफ्तार (Arrested) किया है. साथ ही उसी स्कूल के एक नाबालिग छात्र को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस ने रविवार शाम को यह जानकारी दी.

अयोध्या पुलिस ने रविवार को स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि नाबालिग छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस को घटना की सूचना नहीं देने, साक्ष्य नष्ट करने के आरोप में प्रबंधक बृजेश यादव पर मामला दर्ज किया गया है जबकि नाबालिग पर आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज किया गया है.


15 वर्षीय छात्रा की मौत
उल्लेखनीय है कि 26 मई को स्कूल की छत से गिरकर 15 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई थी. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मेडिकल जांच में पुष्टि नहीं होने पर प्राथमिकी से दुष्कर्म की धारा हटा दी गई.

स्कूल की प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया, प्रबंधक बृजेश यादव और खेल शिक्षक अभिषेक कनौजिया के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. सिंह ने कहा, ‘‘पता चला कि लड़की एक नाबालिग छात्र के संपर्क में थी. लड़की के मोबाइल फोन में उससे बातचीत की ‘चैट’ मिलीं. छात्र से अनबन के बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली.’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया और खेल शिक्षक अभिषेक कनौजिया के खिलाफ जांच जारी रहेगी.’’ अयोध्या पुलिस ने 27 मई को बताया था कि कक्षा दसवीं की एक छात्रा को स्कूल के प्रबंधक और खेल शिक्षक ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद स्कूल की इमारत की तीसरी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

Share:

  • सेक्सटॉर्शन-रैंसमवेयर के मामलों में तेजी, इंटरपोल ने दिए सेफ रहने के टिप्स

    Mon Jun 5 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। साइबर अपराध (Cyber crime) के मामले दिन पर दिन तेजी से बढ़ते (fast growing ) दिख रहे हैं। रैंसमवेयर (Ransomware), सेक्सटॉर्शन (Sextortion) और डिस्ट्रीब्यूटेड डेनियल-ऑफ-सर्विस (DDoS) हमलों जैसे डिजिटल जबरन वसूली के रूप में लोग शिकार हो रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए इंटरपोल (Interpol) ने सुरक्षा को बढ़ाने और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved