
लखनऊ. यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल वैन (school van) के चालक ने चार साल की बच्ची (4-year-old girl) के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जब बच्ची अपने घर पहुंची और इशारों में अपनी मां को घटना के बारे में बताया, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस केस में शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी वैन चालक को अरेस्ट कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के इंदिरानगर में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के वैन चालक ने चार साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल ले जाते समय वैन में रेप किया. इसके बाद जब बच्ची अपने घर वापस पहुंची तो उसने घटना के बारे में अपनी मां को जानकारी दी. बच्ची की बात सुनकर परिजन सन्न रह गए. उसकी मां तुरंत शिकायत लेकर स्कूल पहुंची. इस दौरान आरोपी चालक ने बच्ची की मां को धमकी दी. स्कूल प्रबंधक ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
इसके बाद गुरुवार को पीड़ित बच्ची की मां ने वैन चालक मो. आरिफ और प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक मो. आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है.
शिकायत में कहा गया है कि घटना के समय बच्ची वैन में अकेली थी. उसकी मां ने कहा कि बच्ची ने इशारों में ड्राइवर की करतूत बताई, जिसके बाद वह बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास ले गईं, जहां जख्म होने की पुष्टि हुई. पुलिस के अनुसार, रेप के दौरान बच्ची ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारा-पीटा और डराया भी था, जिससे वह सहम गई थी. आरोपी ने बच्ची की मां को भी धमकी दी थी कि अगर शिकायत की तो वह बच्ची को गायब कर देगा.
इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैन भी बरामद कर ली है, जिसमें आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात को लेकर डीसीपी ईस्ट Zone शशांक सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved