
संभल. यूपी (UP) के संभल (sambhal) में समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद (MP) जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Burke) को बिजली चोरी (electricity theft) के मामले मिले 1 करोड़ 91 लाख की वसूली को लेकर नोटिस (Notice) दी गई थी. लेकिन सांसद बर्क ने बिजली विभाग को अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है. जिसके बाद बिजली विभाग ने नोटिस का जवाब देने के लिए 7 मार्च तक का समय दिया है.
दरअसल, संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास पर 19 दिसंबर की सुबह छापेमारी के दौरान बड़े स्तर पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी. जिसके बाद बिजली विभाग ने सांसद बर्क के खिलाफ बिजली विभाग के एंटी पावर थेफ्ट थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. साथ ही बिजली विभाग द्वारा आकलन करने के बाद सांसद बर्क को 1 करोड़ 91 लाख रुपए के जुर्माने की वसूली का नोटिस भेजा गया था.
बिजली विभाग द्वारा सांसद बर्क को अभी तक वसूली के लिए दो नोटिस भेजे जा चुके हैं और 22 फरवरी तक का समय सांसद बर्क को जुर्माने की धनराशि जमा करने के लिए दिया गया था. लेकिन सांसद बर्क बिजली विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस की अंतिम तारीख को भी अपना जवाब नहीं दे सके हैं.
हालांकि, सांसद बर्क ने बिजली विभाग से एक बार फिर नोटिस का जवाब देने के लिए समय मांगा है. जिसके बाद उन्हें 7 मार्च तक का समय दिया गया है. बिजली विभाग के एक्सईएन नवीन गौतम ने बताया कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क को भेजे गए नोटिस में जवाब देने के लिए 22 फरवरी तक का समय दिया गया था. क्योंकि 7 फरवरी को उनके प्रतिनिधि द्वारा पत्र देकर जवाब देने के लिए समय मांगा गया था. जिसके बाद सांसद को भेजे गए नोटिस के मामले में 15 दिन की समय सीमा बढ़ाकर 22 फरवरी तक की तारीख तय की गई थी. लेकिन अब एक बार फिर सांसद बर्क की तरफ से समय मांगा गया है तो 7 मार्च तक जवाब देने को कहा गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved