img-fluid

UP : रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने आरोपी युवकों को जमकर पीटा

August 06, 2025

रायबरेली. यूपी (UP) के रायबरेली (Raebareli) में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya ) के ऊपर हमला करने की कोशिश हुई. एक युवक ने माला पहनाने के दौरान मौर्य को पीछे से थप्पड़ (slapped) जड़ दिया. इस बीच भीड़ ने आरोपी युवकों को दबोच लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. फिलहाल, इस घटना से इलाके का माहौल गरमा गया है.

दरअसल, RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को रायबरेली के गोल चौराहे पर पहुंचे थे. यहां समर्थक फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे. तभी एक युवक ने माला पहनाने के दौरान मौर्य को थप्पड़ मार दिया. इस घटना से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक भड़क उठे और उन्होंने आरोपी युवकों को पीटना शुरू कर दिया. लात-घूंसों और डंडों की पिटाई से आरोपी घायल हो गए. पुलिसवाले उन्हें बचाकर मौके से ले गए.


वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रायबरेली में स्वागत के दौरान दो युवकों ने मौर्य पर हमला किया. माला पहनाने के दौरान पीछे से आए युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर तमाचा मार दिया. इसके बाद मौर्य के समर्थकों ने हमलावर को जमकर पीटा. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हमलावर करणी सेना से जुड़े बताए जा रहे हैं. हालांकि, इसको लेकर संगठन से कोई बयान नहीं आया है. मौर्य समर्थकों की पिटाई से हमलावर युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनपर पहले भी इस तरह का अटैक हो चुका है.

मामले में बोलते हुए मौर्य ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा- ये सरकारी गुंडे हैं, करणी सेना के लोग हैं. मैं लखनऊ से फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुका था. तभी मिलएरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे में यह घटना हो गई.

Share:

  • बिहार में SIR को लेकर एक भी राजनीतिक पार्टी ने नहीं की आपत्ति, चुनाव आयोग ने जारी कर दी सूची

    Wed Aug 6 , 2025
    नई दिल्ली। बिहार (Bihar) में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (Voter List in-depth Revision) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा है कि अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी एसआईआर (SIR) को लेकर एक भी आपत्ति का दावा नहीं किया है। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में सभी राजनीतिक पार्टियों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved