img-fluid

UP: सोनभद्र में पलटा डीजल से भरा टैंकर, मची लूट, बाल्टी- टब लेकर पहुंची भीड़

January 26, 2025

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) में एक डीजल टैंकर (Diesel tanker) पलट गया. इसके बाद जब आसपास के लोगों को पता चला तो मौके पर पहुंचे और टैंकर से बहते डीजल को बर्तनों में भरने लगे. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।


जानकारी के अनुसार, यह घटना सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी इलाके की है. यहां रात के समय डीजल लेकर जा रहा एक टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने के बाद उसमें से डीजल फैलने लगा. जब इस बारे में आपसास रहने वालों को जानकारी हुई तो तुरंत बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोग बर्तनों में डीजल भर-भरकर ले जाने लगे. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सैकड़ों लीटर डीजल लोग ले जा चुके थे. घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि लोग हाथों में बाल्टी, टब और अन्य बर्तन लिए हुए हैं. घटना का शिकार हुए यह टैंकर उड़ीसा की ओर जा रहा था, उसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को डीजल भरने से रोका।

पुलिस ने क्रेन मंगवाई, जिसकी मदद से पलटे टैंकर को सीधा किया और उसे कब्जे में ले लिया. पुलिस ने टैंकर मालिक को घटना की जानकारी दे दी है. टैंकर में कितना डीजल भरा हुआ था और कितना लोग लेकर गए, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share:

  • मणिरत्नम ने किया खुलासा: इस वजह से शाहरुख-काजोल नहीं बन पाए ‘अलाई पयूथे’ का हिस्सा

    Sun Jan 26 , 2025
    मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता मणिरत्नम (Mani Ratnam) ने शनिवार को कहा कि शुरू में वह अपनी हिट फिल्म ‘अलाई पयूथे’ (Alai Payuthe) शाहरुख खान और काजोल के साथ बनाना चाहते थे। हालांकि, निर्देशक ने बाद में ये विचार छोड़ दिया, क्योंकि वह फिल्म का क्लाइमेक्स ठीक से नहीं बना पाए। यह फिल्म तमिल भाषा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved