img-fluid

UP : आठ साल की मासूम के साथ किराएदार ने किया रेप, ICU में जिंदगी और मौत से लड़ रही बच्ची

September 20, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में 8 साल की मासूम बच्ची (innocent baby) के साथ एक युवक (young boy) ने रेप किया है. वारदात का पता तब चला, जब बच्ची की हालत खराब हो गई और परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास गए. पीड़ित बच्ची को ICU में एडमिट किया गया है.

बच्ची के परिजनों ने मामले की शिकायत गुडंबा थाना पुलिस (Gudamba Thana Police) से की. इसके बाद ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बच्ची के ही घर में किराए पर रह रहा था. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.



जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना गुडंबा क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित परिवार के मकान में आरोपी विनोद रह रहा था. विनोद ने 2 दिन पहले 17 सितंबर को 8 साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया था.

घटना के दिन बच्ची के परिजन को जानकारी नहीं हो सकी. इसके बाद जब बच्ची तबीयत खराब हो गई और ब्लीडिंग होने लगी, तो परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

DCP ने कहा की जा रही है सख्त कार्रवाई
डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम आब्दी ने बताया, “112 नंबर पर पुलिस को सूचना मिली थी कि 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. इसके बाद तत्काल पुलिस ने बच्ची के परिजन से संपर्क किया. उनकी तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की.”

उन्होंने आगे बताया, “इसके बाद तत्काल पुलिस टीम लगाई और नामजद आरोपी 24 वर्षीय विनोद को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची अभी हॉस्पिटल (hospital) में है, उसकी हालत स्थिर है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह घटना 17 सितंबर की है.”

Share:

  • राष्ट्रपति बाइडेन के ताइवान की सुरक्षा वाले बयान पर बौखलाया चीन, कहा- 'बर्दाश्त नहीं करेंगे, देंगे जवाब'

    Tue Sep 20 , 2022
    नई दिल्‍ली । चीन (China) ने सोमवार को अमेरिका (America) से स्पष्ट रूप से कहा कि वह देश को विभाजित करने के उद्देश्य से की गयी किसी भी गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा. चीन ने कहा कि वह ताइवान (Taiwan) के शांतिपूर्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved