img-fluid

UP: सस्ती लिपस्टिक लेकर आया पति तो बखेड़ा खड़ा कर मायके पहुंच गई पत्नी, परामर्श केन्द्र पहुंचा मामला

March 03, 2024

आगरा (Agra)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में पत्नी की पसंद (wife’s choice) की लिपस्टिक लाने की बजाय पति ( husband) सस्ती लिपस्टिक (cheap lipstick) लेकर आया तो घर में बखेड़ा (uproar) हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी एक महीने से मायके में है। न्याय के लिए पुलिस (Police) से गुहार लगाई। मामला परिवार परामर्श केंद्र (Family Counseling Center) पहुंचने पर काउंसलर ने दोनों में समझौता कराया।


एत्मादपुर थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी दो साल पहले मथुरा निवासी युवक के साथ हुई थी। पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पत्नी का आरोप है कि पति उसकी पसंद का मेकअप का सामान नहीं लेकर आता। हमेशा सस्ता वाला लाता है। सहेलियां उपहास करती हैं, शर्मिंदा होना पड़ता है। पति से अच्छी कंपनी की लिपस्टिक लाने के लिए कहा था लेकिन 20 रुपये वाली ले आया। पिछले एक महीने से वह मायके में है।

काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि शनिवार को दानों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया। पति ने पत्नी की शर्तें मान ली। इससे समझौता हो गया।

Share:

  • अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट में मृत मिले दो भारतीय युवकों की हुई पहचान

    Sun Mar 3 , 2024
    आबिदजान (Abidjan)। अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट (African country Ivory Coast) में दो भारतीय युवक (Two Indian youths) मृत पाए गए हैं। मृतकों की पहचान हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी पहचान संजय गोयल (Sanjay Goyal) और संतोष गोयल (Santosh Goyal) के रूप में हुई है, जो इथियोपिया (Ethiopia) के रास्ते भारत से आइवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved